Ind vs AusA: जैक और बेन ने बचाई Australia की लाज

0
674

Ind vs AusA: दोनों के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच ड्रा 

नई दिल्ली: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस टेस्ट ड्रॉ रहा। मैच में भारतीय टीम ने 473 रन का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी दिन 4 विकेट गंवाकर 307 रन ही बना सकी। मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 (3+2) विकेट झटके।

पहली पारी में भारतीय टीम 194 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 108 रन ही बना सकी थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 86 रन की बढ़त हासिल की थी।

Ankita Raina बनीं आईटीएफ डबल्स चैंपियन

विहारी और पंत का शतक

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इस इनिंग में भारत के हनुमा विहारी और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार सेंचुरी लगाई। वहीं, मयंक अग्रवाल 61 और शुभमन गिल 65 ने अर्धशतक लगाए। विहारी 104 रन और पंत 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

बुमराह की पहली फिफ्टी 

भारत ने पहली पारी में 123 पर 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने संभाला। इन दोनों ने 10वें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 194 रन तक ले गए। इस दौरान बुमराह ने अपने करियर की पहली फर्स्ट क्लास फिफ्टी लगाई। सिराज 10वें विकेट के रूप में मिचेल स्वेपसन की बॉल पर कैच आउट हुए। वहीं, बुमराह 55 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

NZ vs PAK: टी20 सीरीज से पहले पाक को झटका, Babar Azam बाहर

India-A की पहली पारी 

रन 194/10, ओवर 48.3, एक्स्ट्रा: 4 (बाई-0, लेग बाई-1, वाइड-0, नो बॉल-3)

विकेट पतन: 91 (मयंक अग्रवाल), 72/2 (पृथ्वी शॉ), 102/3 (हनुमा विहारी), 102/4 (शुभमन गिल), 106/5 (अजिंक्य रहाणे), 111/6 (ऋषभ पंत), 111/7 (ऋद्धिमान साहा), 116/8 (मोहम्मद शमी), 123/9 (नवदीप सैनी), 194/10 (मोहम्मद सिराज)

गेंदबाजी: सीन एबॉट 12-6-46-3, हैरी कॉन्वे 11-3-45-1, विल सदरलैंड 9-0-54-1, कैमरून ग्रीन 61-2-20-1, जैक वाइल्डरमुथ 8-4-13-3, मिचेल स्वेपसन 22-0-15-1

NZ vs WI: Jason Holder ने टाली इंडीज की पारी की हार

Australia-A की पहली पारी

रन: 108/10, ओवर 32/2, एक्स्ट्रा: (4 बाई-0, लेग बाई-1, वाइड-1, नो बॉल-2)

विकेट: पतन 6/1 (जो बर्न्स), 46/2 (मार्कस हैरिस), 46/3 (बेन मैक्डरमॉट), 52/4 (निक मैडिंसन), 56/5 (सीन एबॉट), 83/6 (जैक वाइल्डरमुथ), 84/7 (विल सदरलैंड), 97/8 (एलेक्स कैरी), 99/9 (मिचेल स्वेपसन), 108/10 (हैरी कॉन्वे)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी 11-4-29-3, जसप्रीत बुमराह 9-0-33-2, मोहम्मद सिराज 7-1-26-1, नवदीप सैनी 52-0-19-3

वेइसमैन के 2 गोल से वलाडोलिड ने जीता मैच

India-A की दूसरी पारी

रन 386/4, ओवर: 90, (एक्स्ट्रा 12 बाई-0, लेग बाई-6, वाइड-2, नो बॉल- 4)

विकेट पतन: 4/1 (पृथ्वी शॉ), 108/2 (शुभमन गिल), 161/3 (मयंक अग्रवाल), 239/4 (अजिंक्य रहाणे)

गेंदबाजी: सीन एबॉट 7-1-24-0, मार्क स्टिकिटी 16-1-54-2, विल सदरलैंड 16-5-33-0, जैक वाइल्डरमुथ 15-2-79-1, मिचेल स्वेपसन 29-1-148-1, निक मैडिंसन 7-1-42-0

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस गेंदबाज की वापसी

Australia-A की दूसरी पारी

रन 307/4, ओवर- 75, एक्स्ट्रा 11( बाई-3, वाइड-3, नो बॉल-5)

विकेट पतन 6/1 (मार्कस हैरिस), 11/2 (जो बर्न्स), 25/3 (निक मैडिंसन), 142/4 (एलेक्स कैरी)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी- 13-3-58-2, जसप्रीत बुमराह- 13-7-35-0, मोहम्मद सिराज- 17-3-54-1, नवदीप सैनी- 16-0-87-0, हनुमा विहारी- 7-1-14-1, मयंक अग्रवाल- 6-0-30-0, पृथ्वी शॉ- 3-0-26-0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here