BCCI: Syed Mushtaq Ali Trophy 10 जनवरी से

0
555

BCCI ने किया डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरूआत का ऐलान

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद BCCI ने डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरूआत का ऐलान कर दिया है। डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरूआत Syed Mushtaq Ali Trophy से की जाएगी। मुश्ताक अली ट्राॅफी अगले महीने 10 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। 6 राज्यों में होने वाले इस टूर्नामेंट के मैचों के लिए बायो बबल तैयार किया जाएगा। शामिल होने वाली टीमों को भी 2 जनवरी तक अपने बायो बबल में पहुंचना जरूरी होगा।

BCCI सचिव जय शाह ने सभी राज्य इकाइयों को मेल करके बताया है कि घरेलू सत्र की शुरुआत Syed Mushtaq Ali Trophy से होगी, लेकिन इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि रणजी ट्रॉफी कब शुरू होगी।

Ankita Raina बनीं आईटीएफ डबल्स चैंपियन

कोविड-19 महामारी के कारण खेल कैलेंडर बिगड़ गया है। शाह ने राज्य इकाइयों को लिखा है, ‘आपकी प्रतिक्रियाओं का अवलोकन करने और फीडबैक लेने के बाद मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है बीसीसीआई  Mushtaq Ali  टूर्नामेंट से 2020-21 के घरेलू सत्र की शुरुआत करने की योजना बना रहा है।’

उन्होंने लिखा है, ‘शनिवार, दो जनवरी 2021 तक टीमें अपने संबंधित जैव सुरक्षित माहौल में पहुंच जाएंगी। रविवार, 10 जनवरी 2021 से टूर्नामेंट शुरू होगा और फाइनल 31 जनवरी 2021 को खेला जाएगा।’ शाह ने हालांकि कहा कि रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी पर फैसला Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप चरण के मैच पूरे होने के बाद किया जाएगा।

NZ vs PAK: टी20 सीरीज से पहले पाक को झटका, Babar Azam बाहर

दरअसल, सूत्रों का कहना है कि Syed Mushtaq Ali Trophy का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई फरवरी में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी करना चाहता है। इस बार इसमें नौ या दस टीमों के भाग लेने की संभावना है। अगर अन्य टूर्नामेंटों की बात करें तो रणजी ट्रॉफी के बजाय विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित की जा सकती है क्योंकि इसका आयोजन मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरफ कम समय में किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here