Eng vs NZ, 1st Test, Day 3: न्यूजीलैंड की जबर्दस्त वापसी, आज पहला सत्र अहम

0
261
Eng vs NZ, 1st Test, Day 3 New Zealand's strong comeback, England is in trouble sports breaking news today
Pic Credit: Twitter
Advertisement

नई दिल्ली। Eng vs NZ, 1st Test, Day 3: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की स्थिति खासी मजबूत हो गई है। पहले तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बाद में डेरिल मिशेल और टाम ब्लंडेल के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 180 रन की अटूट साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। न्यूजीलैंड ने जिस तरह से मैच में कमबैक किया है, उसे देखते हुए आज तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खासा अहम होने वाला है।

ISSF World Cup Baku: अंजुम मौदगिल ने भारत के लिए जीता रजत पदक

Eng vs NZ 1st Test के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 141 रन पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने के समय न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 236 रन बनाकर 227 रन की बढ़त बना ली। उस समय मिशेल 11 चौकों की मदद से 97 और ब्लंडेल 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में अगर इंग्लैंड को मैच में वापसी करनी है तो न्यूजीलैंड को पहले सत्र में ही आउट करना होगा। अगर कीवी बल्लेबाजों ने 100 रन और अपने खाते में जोड़ लिए तो फिर मैच इंग्लैंड की पकड़ से काफी दूर हो जाएगा।

Wrestling: 5 साल बाद Sakshi Malik ने जीता सोना, दिव्या-मानसी ने भी जीते गोल्ड

न्यूजीलैंड की पहली पारी के 133 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 116 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन बाकी के तीन विकेट उसने 25 रन में गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 43 रन जैक क्राउले ने बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 55 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। हालांकि, कीवी गेंदबाज इंग्लैंड को पहली पारी में नौ रन की मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने से नहीं रोक सके।

Eng vs NZ 1st test: 49 रनों में चलते बने इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी, रोमांचक हुआ मैच

खराब शुरूआत के बाद संभली न्यूजीलैंड

Eng vs NZ 1st Test की पहली पारी में 132 रन पर ढेर होने वाले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 56 रन तक चार विकेट गवां दिए थे। यहां से मिशेल और ब्लंडेल ने पारी संभाली और इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। इंग्लैंड की ओर से पदार्पण टेस्ट खेल रहे मैथ्यू पोट्स ने दो विकेट झटके, जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने एक-एक विकेट लिया।

श्रेयस अय्यर ने खरीदी ढाई करोड़ की Mercedes-AMG G63 कार, कैसे हैं फीचर्स

लीच की जगह पार्किन्सन

पहले दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच गिर गए थे जिससे उनके सिर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। कन्कशन (बेहोशी जैसी स्थिति) होने की वजह से वह मैच में दोबारा नहीं उतर सके। पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने मैट पार्किन्सन को लीच की जगह टीम में शामिल करने की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here