AUS vs WI: दूसरी पारी में सिर्फ 26 रनों का टारगेट दे सकी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला टेस्ट

0
46
AUS vs WI 1st test, australia beat west indies by 10 wickets, west indies allout for 120 runs in second innings

एडिलेट। AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और बड़ी जीत दर्ज की है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तीसरे दिन के पहले सेशन में 26 रन के आसान लक्ष्य को मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। विंडीज टीम एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 188 रन पर सिमट गया था जब दूसरी पारी में तो पूरी टीम सिर्फ 120 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में 283 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन की बढ़त हासिल की थी।

महज ढाई दिन में खत्म हो गया टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने AUS vs WI दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार शुरुआत की। पहला मुकाबला महज ढाई दिन में खत्म करते हुए 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर एडिलेड टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जोस हेजलवुड के साथ मिलकर कप्तान कमिंस ने मेहमान टीम के बल्लेबाजी की कमर पहली पारी में तोडक़र रख दी। दोनों ने 4-4 विकेट झटके और विंडीज टीम महज 188 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

Suryakumar Yadav की हुई सफल सर्जरी, दिए आईपीएल से पहले वापसी के संकेत

डेब्यू पर चमके जोसेफ, हेड की सेंचुरी

वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे शेमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ AUS vs WI पहले टेस्ट की पहली पारी में धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। स्टीव स्मिथ को पहला शिकार बनाने वाले इस गेंदबाज ने विंडीज टीम के लिए मौका बनाते हुए मेजबान टीम को 300 रन से पहले समेटने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल में ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से उपयोगी पारी खेली और शतक जमाया। इस पारी की बदौलत ही कंगारू टीम 283 रन तक पहुंची और 95 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।

IND vs AFG: एक नहीं..दो नहीं, बल्कि बने पूरे 10 रिकॉर्ड; आधे तो रोहित शर्मा के नाम

जोश हेजलवुड का कहर, झटके कुल 9 विकेट

जोश हेजलवुड दूसरी पारी में भी चमके महज 35 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज की टीम को 120 पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 26 रन का लक्ष्य था जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर AUS vs WI सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। विंडीज की दूसरी पारी में किर्क मैकैंजी (26) और जस्टीन ग्रीव्स (24) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। मेहमान टीम इस पारी में महज 120 रन बना सकी। यहां जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके। अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की लीड बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here