FIH Hockey Olympics Qualifiers: आज जर्मनी से भिड़ेंगी भारत की बेटियां, जीती तो मिलेगा पेरिस का टिकट

0
183
FIH Hockey Olympics Qualifiers team india will face germany today in 1st semifinal, Indian women’s eyeing for ticket to paris
Advertisement

रांची। FIH Hockey Olympics Qualifiers: गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में महिला हॉकी टीम आज एफआईएच ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेंगी। पूल ए में शीर्ष पर रहने वाली जर्मनी पर जीत भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक का टिकट दिला देगी। टूर्नामेंट में शीर्ष तीन पर रहने वाली टीमों को ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाएं फाइनल में भी पहुंच जाएंगी जहां वे इतिहास रच सकती हैं।

बीते 18 वर्षों में जर्मनी का रहा है पलड़ा भारी

विश्व नंबर छह भारत और नंबर पांच जर्मनी के बीच मुकाबला आसान नहीं होगा। 2006 के बाद से दोनों टीमें आपस में सात बार खेली हैं, जिसमें पांच में जर्मनी को जीत मिली है और दो में भारत जीता। जर्मनी और जापान के पूल ए में सात अंक रहे, लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर यह टीम शीर्ष पर रही। वहीं भारत को FIH Hockey Olympics Qualifiers के पहले मैच में अमेरिका के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अगलेे दो मैचों में उसने न्यूजीलैंड पर 3-1 और इटली पर 5-1 से प्रभावशाली जीत दर्ज की।

Suryakumar Yadav की हुई सफल सर्जरी, दिए आईपीएल से पहले वापसी के संकेत

पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना होगा

FIH Hockey Olympics Qualifiers के सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को ओलंपिक टिकट हासिल करने का एक और मौका मिलेगा। तीसरे और चौथे स्थान के लिए होने वाले मुुकाबले में जीतने वाली टीम भी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी। भारत की सबसे बड़ी कमजोरी पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की रही है। उदिता ने इटली के खिलाफ पेनाल्टी कॉर्नर पर जरूर गोल किए, लेकिन दीपिका ड्रैग फ्लिक में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। भारत के लिए सकारात्मक पक्ष उदिता, निक्की प्रधान, मोनिका का रक्षण है। वहीं मध्य पंक्ति में सलीमा टेटे की तेजी ने सभी को प्रभावित किया है। टीम की कोच यानिके शापमेन का कहना है कि हम जर्मनी का खेल जानते हैं। हम उनसे गर्मियों में भी खेले थे और हाल ही में स्पेन में खेलकर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here