Asia Cup 2022: अगले महीने हो सकता है भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

752
Asia Cup to be held in UAE, India to host Africa and Australia latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरु होने जा रहे Asia Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला होने जा रहा है। 2020 में आयोजित किये जाने वाले इस टूर्नामेंट को कोरोना महामारी के चलते टाल दिया गया था। जिसे इस वर्ष खेला जा रहा है। इस वर्ष टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका को दी गई है। वन-डे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को 2016 के बाद दूसरी बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयारी में लगी है। जिसमें इंग्लैंड दौरे में 3 मैचों की टी-20 सीरीज शामिल है। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की सारणी अभी जारी नहीं की गई है।

Malaysia Masters Badminton के क्वार्टर-फाइनल में पीवी सिंधु, कश्यप-प्रणीत हारे

भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा खिताब

1984 से शुरु हुए Asia Cup को अब-तक सबसे ज्यादा भारतीय टीम ने 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2018) जीता है। जबकी, 3 बार रनर अप रहा है। श्रीलंका की टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 फाइनल खेले हैं। जिसमें से उसने 5 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014) कप जीता तथा 6 बार रनर अप रही। वहीं, पाकिस्तान ने इस कप को 2 बार (2000 और 2012) अपने नाम किया है। पिछले कुछ सालों में इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने पिछले 4 ऐशिया कप में 3 बार फाइनल में जगह बनाई है। जिसमें 2 बार उसे भारत तथा 1 बार पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

Virat Kohli पर संकट, टी20 टीम से बाहर होने का खतरा

21 अगस्त से क्वालिफाइंग मैच

Asia Cup के लिए कुल 6 टीमों में से 5 टीमों का चयन किया जा चुका है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। छठी टीम के लिए 21 अगस्त से होने जा रहे क्वालीफायर मैचों के लिए नेपाल, ओमान, यूएई, हांगकांग समेत कई टीमें उतरेंगी। जो अंतिम 6 में आने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।

Share this…

Leave a Reply