Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आगे 38 रनों पर ढेर हांगकांग, सुपर-4 में पाक

0
313
Asia Cup 2022 Hong Kong all out on 38 runs against Pak, Pakistan in Super-4
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022 के छठे मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रन से रौंद दिया। शुक्रवार (दो सितंबर) को शारजाह में खेले गए इस मैच को जीतकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। वहीं, हांगकांग की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तानी टीम सुपर-4 में अपने पहले मैच में रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले रविवार को भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।

जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

मैच की बात करें तो हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी और 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम 38 रनों पर सिमट गई। यह Asia Cup 2022 में किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। वहीं, पाकिस्तान की टी20 में सबसे बड़ी जीत है। उसकी पिछली बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ थी। पाकिस्तान ने 2018 में विंडीज को कराची स्टेडियम में 143 रन से हराया था।

Ravindra Jadeja एशिया कप से बाहर, टीम इंडिया को झटका, ये खिलाड़ी शामिल

पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान को आसिफ अली के हाथों कैच आउट कराया, फिर बाबर हयात को क्लीन बोल्ड कर दिया। नसीम के बाद तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी तुरंत यासिम मुर्तजा को खुशदिल शाह के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया।

Asia Cup 2022: बांग्लादेश की हार के बाद श्रीलंका टीम का ’नागिन डांस’ हुआ वायरल

हांगकांग का चौथा विकेट शादाब खान ने लिया। उन्होंने 6 गेंद में 1 रन बनाकर खेल रहे एजाज खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। पांचवां और छठा विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। उन्होंने किनचित शाह और स्कॉट मैककेनी को अपना शिकार बनाया।

Asia Cup 2022: पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी

हांगकांग की प्लेइंग XI: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यासिम मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर​​​​​​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here