विकास शर्मा
कहते हैं हर नया साल नई उम्मीदें और जीवन में नए पड़ाव लेकर आता है। साल 2024 बीत चुका है और 2025 का स्वर्णिम आगाज हो चुका है। बीते साल Sports में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक पलों का आनंद उठाने का मौका 140 करोड़ भारतवासियों को दिया। ऐसे में उम्मीद है कि नया साल उस सिलसिले को और आगे बढ़ाएगा।
Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम
बीते साल हमारे हिस्से में एक क्रिकेट विश्व कप, आधा दर्जन ओलंपिक पदक, दो शतरंज विश्व चैंपियन और एक विश्व बिलियर्ड्स विश्व चैंपियन आया। बीते साल 29 जून, 30 जुलाई, 12 दिसंबर और 28 दिसंबर की ऐसी तारीखें रहीं, जो भारतीय खेल इतिहास में शान से शामिल हुईं। 29 जून को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता। 30 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में अपना दूसरा मेडल जीता। इस के साथ ही वो एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।
ओलंपिक हॉकी में भारतीय टीम का लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने का लम्हा भला कौन भूल सकता है। भारत ने पेरिस पैरालंपिक Sports में भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। भारतीय पैरा एथलीट्स ने सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीते। 12 दिसंबर को भारत के डी गुकेश ने शतरंज के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का गौरव हांसिल किया और 28 दिसंबर को कोनेरू हम्पी ने करियर में दूसरी बार शतरंज में महिलाओं का रैपिड विश्व खिताब जीता। इस शानदार सफलता के साथ खेल जगत में भारत के साल का समापन हुआ। इसी साल बिलियर्ड्स में भी पंकज आडवाणी ने 28वां विश्व खिताब जीता।
Test Team Of the Year : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी टीम, बुमराह को बनाया कप्तान
अब बात करते हैं नए साल की। इस साल भारतीय खिलाड़ियों को कई बड़े Sports टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना है। 14 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में इंडिया ओपन बैडमिंटन का आयोजन होगा। वर्ष के अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक की कड़वी यादों को भुलाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा 13 से 19 जनवरी तक खो-खो विश्वकप भी होगा, जिसमें भारत की पुरुष और महिला टीमें खेलेंगी।
इसके बाद फरवरी-मार्च में वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। भारतीय टीम 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम के पास पिछला हिसाब चुकता करने का मौका रहेगा। महिला क्रिकेट में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। 15 अगस्त से भारत की मेजबानी में महिला क्रिकेट का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। यही नहीं, बेटियों के पास अंडर-19 टी-20 विश्वकप में भी बादशाहत स्थापित करने का मौका होगा।
Athletics : भारतीय टीम का 2025 का कैलेंडर जारी, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
2025 में भारत में और भी कई बड़े Sports टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। इनमें 24 से 30 अगस्त तक राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। यह चैंपियनशिप राष्ट्रमंडल खेल 2026 का क्वालिफाइंग इवेंट होगी, जिसमें मीराबाई चानू भी शिकरत करेंगी। दिसंबर में हॉकी के जूनियर विश्वकप की मेजबानी भी भारत करेगा। नवंबर माह में बॉक्सिंग का विश्वकप फाइनल्स नई दिल्ली में होगा। ऐसे में नए साल में भी Sports में जबर्दस्त इवेंट देखने को मिलेंगे और उम्मीद यही होगी कि भारतीय खिलाड़ी बीते साल के अपने प्रदर्शन में और सुधार करें।