पुणे। तीन वनडे की India vs England सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाएगा। सीरीज में अभी इंग्लैंड और भारत 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐेसे में टीम इंडिया आज का मैच जीतकर पिछले 29 सालों के इतिहास को बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन जिस तरह से दूसरे वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी थी। उसके बाद टीम इंडिया के एक विशेष रणनीति के तहत मैदान पर उतरने वाली है।
India vs England: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बने कई रिकॉर्ड्स
बीते 29 सालों से भारत ने इंग्लैंड से भारत में कोई द्विपक्षीय सीरीज (India vs England) नहीं हारी है। आखिरी बार इंग्लिश टीम ने दिसंबर 1984 में इंडिया को घर में 4-1 से वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद से भारत ने घर में इंग्लैंड से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी। पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2017 में घर में इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से हराया था।
Sakshi Malik और दिव्या काकरान ने दी एशियन चैंपियनशिप में दस्तक
India vs England 3rd ODI: नटराजन को मिल सकता है मौका
हार्दिक फिनिशर की भूमिका में होंगे, लेकिन हाल ही में संपन्न टी-20 सीरीज को छोड़कर उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। टीम प्रबंधन को इस पर विचार करना होगा। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन को उतारा जा सकता है। वैसे शार्दुल ठाकुर फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें आराम देने पर मुहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक के लिए जगह बनती है। दूसरी ओर, इंग्लैंड के हौसले इस जीत से बढ़े हैं और बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना राहत की बात है।
चहल और वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका
क्रुणाल ने छह ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले। ऐसे में इन दोनों की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल और वाशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। कप्तान कोहली ने दोनों मैच में अर्धशतक बनाया, लेकिन उनसे शतक की उम्मीद है। वहीं, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बतौर बैट्समैन क्रुणाल मिडिल ऑर्डर में फिट बैठते हैं, लेकिन बॉलिंग में वे कोई विकेट नहीं ले पा रहे। दूसरे वनडे में उन्होंने 6 ओवर में बिना विकेट लिए 72 रन लुटाए थे। उनकी जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
India vs England: वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
धीमी रन गति पर देना होगा ध्यान
टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द उसकी शुरुआती धीमी बल्लेबाजी भी है। टीम विकेट नहीं गंवाने के लिए सतर्कता के साथ 30-35 ओवर में धीमी बल्लेबाजी करती है। इसका उदाहरण दूसरा वनडे है। इसमें टीम इंडिया ने शुरुआती 35 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने इतने ही ओवर में 1 विकेट गंवाकर 281 रन बना लिए थे। इस धीमी रफ्तार से टीम इंडिया को इंग्लैंड से तीसरा मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा।