Sachin Tendulkar Corona संक्रमित, खुद को किया होम क्वारैंटीन

0
934
Advertisement

Corona : Sachin Tendulkar के अलावा परिवार के सभी सदस्य निगेटिव

नई दिल्ली। दुनिया में Corona का कहर फिर से बढ़ने लग गया है। मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar भी Corona संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में खेलने उतरे थे और उनकी टीम फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर चैंपियन बनी थी।

Saina Nehwal पहुंची Orleans Masters Badminton के सेमीफाइनल में

सचिन ने खुद को किया होम क्वारैंटीन 

ट्विटर पर शनिवार को जानकारी देते हुए Sachin Tendulkar ने लिखा, ‘मैं लगातार कोरोना टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे कोरोना गाइडलाइन की पालना भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को होम क्वारैंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मेरा और विभिन्न देशों में लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं।’

भारत में इन 3 स्टेडियम्स पर खेला जाएगा 2022 AFC महिला एशिया कप Football

हाल ही में इंडिया लीजेंड्स की टीम को जिताया था खिताब

Sachin Tendulkar ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग लिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को खिताब जिताया था। फाइनल मैच में श्रीलंका को पराजय का सामना करना पड़ा था। रायपुर में हुए इस टूर्नामेंट में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा था। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और लोगों में तहलका मच गया था। क्रिकेटप्रेमी स्टेडियम में बिना मास्क के ही पहुंच रहे थे।

India vs England: इंग्लैंड की 6 विकेट से रिकॉर्ड जीत

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 28 मार्च से रात में कर्फ्यू

Sachin Tendulkar के गृहराज्य महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में ही सूबे में 36 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,37,735 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि राजधानी मुंबई में दिनभर में संक्रमण के 5,515 नए मामले सामने आए। राज्य सरकार ने कोरोना की कड़ी तोड़ने के उद्देश्य से 28 मार्च से रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here