India vs England: सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

0
1217
Advertisement

India vs England: तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी भारत 1-0 से आगे

नई दिल्ली। तीन वनडे मैचों की India vs England सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (26 मार्च) पुणे में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मैदान पर होगा। भारत ने पहला मुकाबला जीतकर इस सीरीज में1-0 से बढ़त बना रखी है। अब दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में खेलेंगे पहलवान Narsingh Yadav

इंग्लैंड टीम को यदि India vs England वनडे सीरीज में वापसी करनी है तो उसे दूसरा वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा। पहले वनडे में इंग्लिश टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी। उसे देखते हुए इंग्लैंड के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा।

Tokyo Olympics : 121 दिन में जापान के 47 शहरों से गुजरेगी टॉर्च रिले

टीम इंडिया का पलडा भारी 

India vs England वनडे में हमेशा रोमांचक मुकाबला रहा। यदि ओवर ऑल आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम वनडे में इंग्लैंड की टीम पर हमेशा भारी रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच 101 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 101 वनडे मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 मैचों में जीत दर्ज की। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे। जबकि इस दौरान तीन एकदिवसीय मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। इंग्लैंड के विरुद्ध भारत की वनडे जीत का प्रतिशत 56.12 है।

IPL 2021: इस खिलाड़ी को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कमान

इंग्लैंड का भारत के खिलाफ जीत प्रतिशत 43.87

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 42 एकदिवसीय मैच जीते हैं। भारत के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे में जीत प्रतिशत 43.87 है। दूसरा वनडे इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। ऐसे में इंग्लिश टीम भारत पर पलटवार के इरादे से उतरेगी।

India vs England: भारत की वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज टी नटराजन, क्रुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, सुर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड की वनडे टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियम लिविंग्सटोन, मैच पर्किंसन्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, मार्क वुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here