India vs England: 318 रनों का लक्ष्य लेकिन 251 पर सिमटी इंग्लैंड
पुणे। India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया। भारत के 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर्स में 251 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के सर्वाधिक 94 रनों की पारी जाॅनी बेयरस्टो ने खेली। जबकि जेसन राॅय ने 46 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की तरफ से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके।
.@imShard strikes twice in an over👌👌
Morgan and Buttler depart.
Live – https://t.co/MiuL1livUt #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/mpySgWgfPz
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
भारत के 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने शानदार शुरूआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों जेसन राॅय और जाॅनी बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। दोनों ने मिलकर करीब 10 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए। दोनों के बीच सिर्फ 14 ओवर्स में 135 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस समय ऐसा लगने लगा था कि इंग्लैंड आसानी से यह मैच जीत लेगी। लेकिन यहीं पर प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन राॅय को 46 रनों के स्कोर पर आउट कर मैच का रूख मोड़ दिया।
IPL 2021: IPL में अब तक कोई नहीं तोड़ पाया Chris Gayle का यह रिकॉर्ड
उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स महज 1 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए। बाद में बेयरस्टो ने कप्तान मोर्गन के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन 22वें ओवर में बेयरस्टो के 94 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।
Maiden ODI wicket for @krunalpandya24!
Bowling his final over, the all-rounder strikes as he has Sam Curran caught by substitute Shubman Gill at long off! https://t.co/MiuL1livUt #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/i5hXlOizhg
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
शार्दूल ने 175 रन पर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने कप्तान ओएन मोर्गन (22 रन) कैच आउट कराया। टीम एक रन ही बना सकी थी कि शार्दूल ने 5वां झटका दिया। उन्होंने जोस बटलर को 2 रन पर LBW किया।
टोक्यो के टिकट के बाद Bhavani Devi ने जीता नेशनल तलवारबाजी का खिताब
भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन
भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। धवन ने 106 बॉल पर 98 और कोहली ने 60 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे करियर की 31वीं और कोहली की 61वीं फिफ्टी रही। क्रुणाल पंड्या ने 31 बॉल पर 58 और लोकेश राहुल ने 43 बॉल पर 62 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 बॉल पर 112 रन की पार्टनरशिप की।
इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। स्टोक्स 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला वनडे खेल रहे।
India vs England: Virat Kohli वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं ये रिकाॅर्ड
टीम इंडिया ने संभलते हुए धीमी शुरुआत की थी। शुरुआती 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 10 रन बनाए। इस दौरान धवन ने 16 बॉल पर 6 और रोहित ने 14 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाए। 10वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 39 रन तक ही पहुंचा। इसके बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 ओवर में 64 रन बना लिए थे।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में से 4 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। जबकि पिछले तीनों मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
Asian Olympic qualifier Trials : सोनम ने साक्षी को दी पटखनी, गाीता फोगाट ने लिया नाम वापस
India vs England: आमने सामने
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अब तक 100 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 53 और इंग्लैंड ने 42 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं, जबकि तीन मैचों के परिणाम नहीं निकले हैं। वहीं, भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 48 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 31 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 16 मैचों में बाजी मारी है। एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है, जो वर्ल्ड कप 2011 का मुकाबला था। इसके अलावा पुणे में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में भारत ने जीत हासिल की है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू
मैच शुरू होने से पहले क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को कैप सौंपी गई। ये दोनों खिलाड़ी आज डेब्यू किया। वहीं ऋषभ पंत टीम से बाहर हुए हैं। कुलदीप यादव को मैच में मौका मिला है।