India vs England: चौथे टेस्ट के दो दिनों में बने ये रिकॉर्ड

0
856
India vs England Test Series: 4th Test day 2 highlights new record latest sports

India vs England: अभी और बन सकते हैं कीर्तिमान 

नई दिल्ली। India vs England के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन तक कई कीर्तिमान स्थापित हो चुके हैं।

Qatar Open 2021: सेमीफाइनल में हारकर Sania Mirza बाहर

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास
जेम्स एंडरसन ने चौथे टेस्ट मैच (India vs England) की पहली पारी में जैसे ही भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आउट किया तो वे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 900 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। विश्व क्रिकेट में जेम्स एंडरसन 900 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और पाकिस्तान के वसीम अकरम छू चुके थे।

WTT Contender Series : शरत कमल प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर

India vs England: विराट भारत के बेस्ट टेस्ट कैप्टन
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 59 में से सबसे ज्यादा 35 में जीत हासिल की, जबकि 14 मुकाबले हारे हैं। इस दौरान 10 टेस्ट ड्रॉ रहे। विराट भारत के सबसे टेस्ट सफल कप्तान भी हैं। महेंद्र धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 60 में से 27 मैच जिताए। 18 में हार मिली और 15 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 49 में से 21 टेस्ट जीते थे।

India vs England: वॉशिंगटन सुंदर की फिफ्टी, भारत को 70 रनों की बढ़त

सबसे ज्यादा जीरो इंग्लैंड के नाम
टेस्ट क्रिकेट में जीरो पर आउट होने वाले खिलाडियों के नामों की सूची में सबसे ऊपर है। इंग्लैंड के 469 बल्लेबाज 1824 बार जीरो पर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 460 बल्लेबाज 1469 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर हैं। उनके 325 बल्लेबाज 1131 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। इसके बाद भारत का नंबर आता है। भारत के 203 बल्लेबाज कुल मिलाकर 996 बार जीरो पर आउट हुए।

रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड

रोहित वर्ल्ड India vs England टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में 1000 रन बनाने वाले पहले ओपनर बन गए हैं। वह WTC की सूची में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (948) और दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ( 848) को पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 या इससे अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में सिर्फ अजिंक्य रहाणे का नाम दर्ज है। रहाणे ने 1095 रन बनाए हैं। रोहित के WTC में 1030 रन हो गए हैं। रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

टीम इंडिया बनी 550 टेस्ट खेलने वाली चौथी टीम

India vs England सीरीज का चौथा टेस्ट खेलने के साथ ही टीम इंडिया 550 टेस्ट खेलने वाली चौथी टीम बन गई। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 1,033 टेस्ट खेले हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया (834) दूसरे, वेस्टइंडीज (552) तीसरे नंबर पर है।

अभी ये रिकॉर्ड और बना सकता है भारत
India vs England सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतने या ड्रॉ कराने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लेगी। इसी के साथ टीम इंडिया पहला मैच हारकर लगातार दूसरी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर देगी। यह उपलब्धि अब तक विश्व की कोई टीम हासिल नहीं कर सकी। यह रिकॉर्ड 3 या उससे ज्यादा टेस्ट की द्विपक्षीय सीरीज का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here