ICC Test Rankings में तीसरे नम्बर पर पहुंचे joe root

0
568
JOE Root moves up to third in ICC Test Rankings after Chennai test latest sports news in hindi
Advertisement

ICC Test Rankings में पांचवें नम्बर पर लुढ़के विराट

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट में भारत की करारी हार और भारतीय खिलाड़ियों की खराब परफॉर्मेंस का असर ICC Test Rankings पर भी पड़ा है। जहां इंग्लैंड के कप्तान joe root अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते Test Rankings में लंबी छलांग लगाकर तीसरे नम्बर पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली खराब प्रदर्शन के चलते टेस्ट रैंकिंग में लुढ़ककर पाचवें स्थान पर आ गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ICC की ताजा Test Rankings में पहले नम्बर पर हैं। अभी उनके पास 919 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

Doctors Premier League (DPL): मैदान पर दमखम दिखाएंगे डॉक्टर्स

दूसरे नम्बर पर स्मिथ, पांचवें पर विराट

ICC Test Rankings में 891 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे नम्बर पर हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान joe root 823 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे नम्बर पर आ गए हैं। जबकि ऑस्टे्लियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने  878 अंकों के साथ चौथे नम्बर पर हैं। वहीं 852 अंकों के साथ विराट कोहली अब पांचवें नम्बर पर खिसक गए हैं।

Vijay Hazare Trophy 2021 : मुंबई टीम के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर

एंडरसन ने लगाई तीन पायदान की छलांग

Test Rankings में यदि गेंदबाजों की रैंकिंग्स पर नजर डाले तो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने तीन पायदानों की छलांग लगाई है। एंडरसन के खाते में 826 अंक हैं। एंडरसन, पैट कमिंस और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।  नील वैग्नर और जोश हेजलवुड एक-एक स्थान नीचे लुढ़क गए हैं। पैट कमिंस के खाते में 908 अंक हैं, जबकि 830 अंकों के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं।

India vs England: Yuzvendra Chahal को टेस्ट टीम में शामिल करने की सलाह

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग पर भी असर

ICC Test Rankings में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग पर भी असर पड़ा है। इसके तहत रवींद्र जडेजा के मैच नहीं खेलने से वे सूची में दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गए। इस रैंकिंग में बेन स्टोक्स पहले तो जेसन होल्डर दूसरे नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here