चेन्नई। India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 530 रन बना लिए हैं। डॉम बेस और जैक लीच क्रीज पर हैं। इशांत शर्मा ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने 170वें ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर और तीसरी बॉल पर जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा। बटलर 30 और आर्चर शून्य पर आउट हुए।
इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट अपने 100वें टेस्ट में 218 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज नदीम ने LBW किया। रूट की यह 5वीं डबल सेंचुरी रही। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने। वहीं, ऑली पोप 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया।
इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा। स्टोक्स 82 रन बनाकर डेब्यू टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम का शिकार बने। लेकिन इंग्लैंड अब बेहद मजबूत स्थिति में पहुँच गया है ।
Cheteshwar Pujara fumbles but completes the catch, and that brings an end to an entertaining Ben Stokes innings.
The England batsman falls for 82.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/terpLx1cv5
— ICC (@ICC) February 6, 2021
रूट 100वें टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने 2005 में अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी। इंजमाम ने यह पारी बेंगलुरु में भारत के खिलाफ ही खेली थी। रूट के अलावा स्टोक्स ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 73 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
1⃣5⃣0⃣ up for Joe Root!
A double century on the cards for the England skipper?#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/4unnuv0GUj
— ICC (@ICC) February 6, 2021
इससे पहले, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए। दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को LBW किया। वे 87 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। रूट ने टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में 1 डबल सेंचुरी और 1 शतक लगाया था। सिबली ने करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा।
Jasprit Bumrah breaks the solid 200-run stand between Dom Sibley and Joe Root, and it’s stumps in Chennai!
England lose their opener for 87.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/jt868a591f
— ICC (@ICC) February 5, 2021
रोरी बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 63 रनों की साझेदारी की। लेकिन बर्न्स और डेनियल लारेन्स के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड दबाव में आ गई थी। लेकिन सलामी बल्लेबाज सिबली (83*) और कप्तान जो रूट (101*) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया। इंग्लैंड का पहला विकेट रोरी बर्न्स के रूप में गिरा। वे 33 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर आउट हुए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। डेन लारेन्स बिना खाता खोले ही बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
Half-century for Sibley 👏
The England opener has brought up his fourth Test fifty, and England are sitting pretty at 125/2. #INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/rHAU4uEYM1
— ICC (@ICC) February 5, 2021
Australian Open 2021 से पहले चोटिल हुईं सेरेना और अजारेंका
India vs England पहले टेस्ट के टॉस से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। वहीं, स्पिनर शहबाज नदीम, इशांत शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम के 4 खिलाड़ी इस मैच से बाहर हैं। ये खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मयंग अग्रवाल और टी. नटराजन हैं।
India vs England: टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
बदली हुई गेंद से खेली जाएगी IND vs ENG सीरीज
India vs England: इंग्लैंड टीम
रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।