नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को भारतीय स्कूल खेल महासंघ (SGFI) के चुनाव फिर से करवाने के निर्देश जारी किए हैं।
मंत्रालय ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर कहा कि इस बात की पुष्टि हुई है कि इन चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता (एनएसडीसीआई) 2011 के आदर्श चुनाव दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया और नियम-कायदों का उल्ल्ंघन किया गया था। एनएसडीसीआई की इस संहिता के अनुसार चुनाव अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार सबंधित महासंघ के अध्यक्ष को होता है। जबकि यहां ऐसा नहीं किया गया।
Tokyo Olympics : योशिरो मोरी ने मांगी माफी, इस्तीफे से इंकार
गौरतलब है कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार SGFI के अध्यक्ष हैं। केंद्र सरकार में उप सचिव एसपीएस तोमर ने पत्र में कहा, चुनाव अधिकारी नियुक्त करने से लेकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया एसजीएफआई के अध्यक्ष से मंजूरी के बिना संपन्न हुई जो कि एनएसडीसीआई 2011 का उल्लंघन है। इसमें कहा गया है, इसलिए आपसे भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता 2011 के आदर्श चुनाव दिशानिर्देशों के प्रावधानों के अनुसार फिर से चुनाव कराने का अनुरोध किया जाता है।
Australian Open 2021: फिर कोरोना का साया, तय समय पर होगा टूर्नामेंट
India vs England 1st Test Live: पहले दिन का खेल ख़त्म, इंग्लैंड 263/3
गौरतलब है कि SGFI ने दिसंबर 2020 में कराए गए चुनावों में राष्ट्रीय खेल संहिता का उल्लंघन किया था। एसजीएफआई ने पिछले साल 19 और 30 दिसंबर को सेवानिवृत न्यायाधीश सैयद जफर हुसैन की निगरानी में तमिलनाडु के नागपट्टिनम में अपनी वार्षिक आम बैठक में चुनाव कराए थे। इन चुनावों को लेकर सुशील कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने आपत्तियां भी जताई थीं। जिसे लेकर खेल मंत्रालय ने अपने स्तर पर मामले की जांच की और जांच में शिकायतों की पुष्टि होने के बाद अब नए सिरे से चुनाव करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।