IND vs ENG: पहले टेस्ट में रहेगी Spinners की अहम भूमिका

0
888
IND vs ENG Spinners will play an important role in first test india vs england Latest Sports News in Hindi
Advertisement

IND vs ENG Series का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 5 फरवरी को चैन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी अच्छी परफोरमेन्स के लिए तैयारी रहे हैं। इसके लिए कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद भारतीय टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम का रुख किया। इनमें Spinners रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर ने पहले पिच को देखा, क्योंकि यह इनका होमग्राउंड है। अन्य खिलाड़ी भी पिच पर गए।

IND vs ENG: Team India ने शुरू किया अभ्यास

Spinners का होगा अहम रोल

इस पिच पर Spinners की अहम भूमिका होगी। क्योंकि यहां पर अब तक मिली सफलताओ में भी स्पिनर्स का ही बड़ा रोल रहा है। चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर सबसे सफल 10 बोलर्स में 9 Spinners हैं। टॉप पर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 8 टेस्ट मैचों से 48 विकेट हैं जबकि हरभजन सिंह ने 7 टेस्ट मैचों में यहां 42 विकेट हासिल किए हैं। वहीं नरेंद्र हिरवानी ने तो यहां अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 16 विकेट ले लिए थे। पिछले रेकॉर्ड को देखा जाए तो यहां भारत का ही पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने पिछले 35 साल में चेन्नई में केवल एक टेस्ट मैच ही हारी है।

Yarra Valley Classic टूर्नामेंट में सेरेना ने दर्ज की जीत

अनुभव और रेकॉर्ड

टीम इंडिया में 74 टेस्ट मैचों के अनुभवी खिलाड़ी अश्विन हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी हैं। जिनमे कुलदीप के पास तो केवल 6 टेस्ट का अनुभव है लेकिन वह अश्विन की पार्टनरशिप में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। 377 टेस्ट विकेट ले चुके अश्विन होमग्राउंड पर दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब देखना यह अश्विन के साथ किसकी जोड़ी बनाई जाती है।

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

2016 के बाद चेन्नई में फिर टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम दिसंबर, 2016 के बाद पहली बार चेन्नई में टेस्ट मैच खेलेगी। उस समय भी भारत के सामने इंग्लैंड की टीम ही थी। उस मैच में भारत ने करुण नायर के 303* और केएल राहुल के 199 रन के बूते अपना रेकॉर्ड टेस्ट स्कोर (759/7) बना डाला था और फिर दूसरी इनिंग्स में रविंद्र जाडेजा की घातक गेंदबाजी (7/48) के बूते वह मैच इनिंग्स और 75 रन से जीत लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here