Glenn Maxwell बोले, टेस्ट में अब वापसी की कोई उम्मीद नहीं

0
859

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने स्वीकार किया कि उनका टेस्ट करियर अब समाप्त हो चुका है और वह अपना ध्यान केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट पर लगा रहे हैं जिसमें अगले तीन वर्षों में तीन विश्व कप होने हैं। Glenn Maxwell को टेस्ट मैचों में जितने भी मौके मिले उनमें वह सीमित ओवरों के अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे। उन्होंने सात टेस्ट मैच खेले जिनमें से आखिरी मैच बांग्लादेश में 2017 में खेला था।

IND vs ENG: 27 जनवरी से चेन्नई में कैंप करेगी Team India

भारत के खिलाफ हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर जूझता हुआ नजर आया, लेकिन इसके बावजूद Glenn Maxwell को वापसी की उम्मीद नहीं है। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं टेस्ट टीम में वापसी के आसपास भी हूं।’

उन्होंने कहा, ‘‘वो ये जानते हैं कि वो क्या चाहते हैं। उनके पास अभी ऐसे क्रिकेटर हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। कैमरून ग्रीन सुपरस्टार बनने जा रहा है। इसके अलावा पक (विल पुकोवस्की) है, ट्रेविस हेड है जिसका औसत टेस्ट मैचों में 40 के आसपास है। उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। ’’

खिलाड़ियों की सहूलियत के लिए SAI ने क्वारैंटाइन नियमों में किया संशोधन

विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं Glenn Maxwell

Glenn Maxwell 2021 और 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2023 के वन डे विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2013 में भारत के खिलाफ पदार्पण किया था और अपना एकमात्र टेस्ट शतक 2017 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बनाया था।

Glenn Maxwell का सीमित ओवर कार्यक्रम काफी व्यस्त है और इसका मतलब है कि वह घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद वाली प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मैक्सवेल ने कहा, ‘यह उनमें से एक ऐसी चीज हैं जहां कभी ऐसा लगता है कि दो धारी तलवार है। आप उच्च सम्मान के लिए अपना नाम आगे बढ़ाना पसंद करते हैं, लेकिन वनडे टीम से नाम कटने का जोखिम आ जाए, तो यह उचित नहीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here