IND vs ENG: 27 जनवरी से चेन्नई में कैंप करेगी Team India

0
833
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले Team India के खिलाड़ी 27 जनवरी से चेन्नई में कैंप करेंगे। जानकारी के अनुसार चेन्नई पहुंचने के बाद उन्हें एक सप्ताह तक क्वारैंटाइन रहना होगा। IND vs ENG सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। क्वारैंटाइन के दौरान ही टीम इंडिया अपनी रणनीति पर काम करेगी।

ऑस्ट्रेलिया में हालात एकदम विपरीत थे, इसके बावजूद टीम इंडिया के जांबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी। लेकिन इंग्लैंड की टीम इस समय ज्यादा प्रोफेशनल एप्रोच के साथ खेल रही है। श्रीलंका सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी स्पिन पिचों के हिसाब से कुछ अभ्यस्त भी हुए हैं। इसके बावजूद घरेलू मैदान पर भारत हमेशा हावी रहा है। IND vs ENG सीरीज में भी फैंस को टीम इंडिया से उसी प्रदर्शन की उम्मीद है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया में किया था।

IND vs ENG: सीरीज में यह खिलाड़ी हो सकता है तुरुप का इक्का

इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज का पहला टेस्ट 5 जनवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी एक साथ चेन्नई नहीं जाकर अलग-अलग पहुंचेंगे। इंग्लैंड टीम भी श्रीलंका में सीरीज समाप्त कर 27 जनवरी को ही चेन्नई पहुंचकर बायो बबल में प्रवेश करेगी। हालांकि बने स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोनी बर्न्स दो दिन पहले ही भारत पहुंच चुके होंगे।

SL vs ENG: James Anderson ने दूसरे टेस्ट में बना डाला ये रिकॉर्ड

IND vs ENG Series: टीम चयन पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन ने टीम चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस टीम में टाॅप ऑर्डर के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को तो जगह ही नहीं दी गई है। वान ने जाॅनी बेयरस्टो का जिक्र करते हुए कहा कि बेयरस्टो को भारत दौरे से अलग करना गलत है।

वान ने कहा, इंग्लैंड का जो खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में सबसे अच्छा खेल रहा है, उसे दुनिया की सबसे अच्छी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से अलग रखना आश्चर्यजनक है। बेयरस्टो ने श्रीलंका सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद भी उन्हें IND vs ENG सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में से पहले दो टेस्ट के लिए घोषित टीम में जगह नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here