स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में Athletic Bilbao

0
716

Athletic Bilbao ने पूर्व चैम्पियन रीयल मैड्रिड को 2-1 से हराया

नई दिल्ली। स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में Athletic Bilbao ने पूर्व चैम्पियन रीयल मैड्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल में Bilbao का मुकाबला बार्सिलोना से होगा। मैच के पहले हाफ में राॅल गार्सिया के 2 गोल की गदद से Athletic Bilbao ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

Australian Open 2021: मेलबर्न पहुंचे जोकोविच, नडाल, 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन

बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में बार्सिलोना ने रीयल सोसिएदाद को पेनल्टी शूटआउट में मात दी थी। अपने तीसरे स्पेनिश सुपर कप खिताब को Athletic Bilbao जरूर जीतना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे बार्सिलोना को हराना होगा। Athletic Bilbao ने 2015 में बार्सिलोना को हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था।

Hardik Pandya के पिता का निधन, क्रुणाल ने छोड़ा टूर्नामेंट, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

EPL का एक और मैच रद्द

साल 2020 में आए कोरोना के कारण कई महिनो तक फुटबाॅल भी बाकी खेलों की तरह काफी प्रभावित रहा था। एक बार फिर कोविड-19 महामारी के चलते EPL का एक और मैच रद्द करना पड़ा है। एस्टन विला में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद EPL को एक और मैच स्थगित करना पड़ा। EPL लीग ने सभी क्लबों के मैनेजरों तथा कप्तानों से कोरोना प्रोटोकॉल को अच्छे से पालन करने को कहा है।

Australian Open 2021: मेलबर्न पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

लीग ने सभी से कहा कि, सभी खिलाड़ी और स्टाफ क्वारंटाइन में हैं। लीग ने खिलाड़ियों और मैनेजरो से टीम द्वारा गोल होने पर हाथ तथा गले मिलने से मना किया है। ऑनलाइन बैठक के दौरान सभी क्लबों के कप्तानों तथा मैनेजरों ने इस विषय पर विचार कर यह निर्णय लिया। ब्रिटिश सरकार ने पहले भी अपनी चिंता जाहिर की थी कि खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अच्छे से नहीं कर रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here