सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया। उन्होंने 23 बॉल पर 19 रन ती पारी खेली। फिलहाल स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। अश्विन ने वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 बार आउट किया है। मोहम्मद सिराज ने विल पुकोव्स्की को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। वे 10 रन (16 बॉल) बनाकर आउट हुए।
Australia lose their second wicket ☝️
R Ashwin has trapped David Warner in front for 13!
What a start for India 🙌#AUSvIND: https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/y5ojbkcE1O
— ICC (@ICC) January 9, 2021
इससे पहले टीम इंडिया 244 रन पर ऑलआउट हो गई। पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पहली पारी को समेट दिया। वे 6 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 37 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 94 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।
Two wickets in quick succession for Australia 💥
The No.1 Test bowler Pat Cummins has Cheteshwar Pujara caught behind for 50! #AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/2sYky7kpdd
— ICC (@ICC) January 9, 2021
पहली पारी में हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और बुमराह रन आउट हुए। 12 साल एक पारी में 3 भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए। इससे पहले 2008-09 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में एक पारी में भारत के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए थे। 2008-09 में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे। यह 7वीं बार है जब एक पारी में भारत के 3 या इससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए हैं।
ICC ने Akila Dananjaya से हटाया प्रतिबन्ध
तीसरे दिन भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 88 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे इस बार बल्लेबाजी में असफल रहे। रहाणे सिर्फ 22 रन बना सके और पेट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। लंच से पहले भारत को एक और झटका लगा। हनुमा विहारी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। लंच तक भारत के 4 विकेट गिर चुके थे और चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत क्रीज पर टिके हुए थे। लंच के बाद खेल शुरू होते ही भारत को पांचवां झटका लगा। रिषभ पंत 36 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर डेविड वाॅर्नर को कैच थमा बैठे। रिषभ पंत के आउट होने से टीम संभली भी नहीं थी कि चेतेश्वर पुजारा भी 50 रन बनाकर पेट कमिंस को विकेट थमा बैठे।
A gritty knock by Cheteshwar Pujara!
He has brought up his maiden fifty of this series off 174 balls and will look to make it a big one 🏏#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/TAQnop35vy
— ICC (@ICC) January 9, 2021
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए। शुभमन गिल 101 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। करियर के दूसरे टेस्ट में यह उनकी पहली फिफ्टी थी। उन्हें पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले विदेशी जमीन पर पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा 26 रन ही बना सके। उन्हें जोश हेजलवुड ने अपनी ही बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेजा।