दूसरे टेस्ट से पहले Pakistan को लगा बड़ा झटका

0
923

Pakistan टीम के कप्तान बाबर आजम दूसरे टेस्ट से भी बाहर

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही Pakistan टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के कप्तान बाबर आजम चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में कल से खेला जाना है। ठीक एक दिन पहले यह साफ हो गया है कि बाबर आजम टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चोट के कारण बाबर आजम पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे और उनकी कमी भी टीम को खली। इस टेस्ट में Pakistan को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

पीसीबी ने आज पुष्टि कर दी है कि Pakistan टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। हालांकि शुक्रवार को उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था लेकिन उनको तकलीफ महसूस हुई। टीम फिजियो के मुताबिक बाबार के अंगुठे में दर्द थाए जिसकी वजह से Pakistan टीम मैनेजमेंट ने उनको मैच से बाहर रखने का फैसला लिया।

चोट के कारण बाबर आजम न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट मैच में भी वह टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे। पहले टेस्ट में बाबर की जगह मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी की थी। बाबर आजम की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड ने Pakistan को पहले मैच में 101 रन के बड़े अंतर से हराया था। सीरीज बचाने के लिए पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा। लेकिन बाबर की अनुपस्थिति टीम को खासी खलने वाली है।

IND vs AUS: David Warner की फिटनेस पर संदेह के बादल

Pakistan की टीम के साथ काम कर रहे डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, हमने बाबर आजम कि चोट में सुधार देखा था लेकिन उनको अभी भी पूरी तरह से फिट होने में वक्त लगेगा। वह हमारे कप्तान हैं और टीम के सबसे अहम बल्लेबाज इसी वजह से हम किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। मेडिकल टीम उनको चोट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज में फिट हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here