Indian Women’s Team का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित

0
777
Advertisement

मार्च- अप्रैल में हो सकता है Indian Women’s Team का ऑस्ट्रेलिया दौरा

नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी में होने वाले Indian Women’s Team के ऑस्ट्रेलिया दौरे को अगले सीजन (मार्च- अप्रैल) में आयाजित कराने का निर्णय लिया है। जनवरी में India को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Australia Women’s Cricket Team के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। कोविड-19 के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस वर्ष मार्च के बाद कोई भी मैच नहीं खेला है।

मेसी की गैरमौजूदगी में बार्सिलोना ने खेला ड्रा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले के अनुसार, Indian Team के इस दौरे को कोविड-19 माहमारी के चलते स्थगित करना पडा। उनका कहना है कि, अगले सीजन में Women’s Team इस दौरे में खेल सकेगी। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

World Test Championship की जंग हुई रोचक

लेकिन Indian Team के इस दौरे को लेकर फिलहाल कोई फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इससे पहले इसी साल अगस्त- सितंबर में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे को भी स्थगित किया गया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में होने वाले तीन देशों के बीच वनडे मैचों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम समेत इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी शामिल थी।

Thailand Open: पीवी सिंधू को मिला आसान ड्रा

भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला मार्च में हुआ था। Indian Women’s Team ने आखिरी बार इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी। पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर पांचवी बार अपना टी-20 खिताब जीता था। वर्ल्ड कप में भारतीय महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीद है कि लंबे इंतजार के बाद जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर उतरेंगी तो दर्शकों को एक जबर्दस्त सीरीज देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here