Cricket World के सभी दिग्गजों से आगे Jasprit Bumrah

0
847
Advertisement

सर्वश्रेष्ठ औसत से 75 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने Jasprit Bumrah

नई दिल्ली। अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने गेंदबजी औसत के मामले में सभी दिग्गज बाॅलरों को पछाड़ दिया है। Jasprit Bumrah ने इस मामले में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजो को दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। जिन दिग्गज गेंदबाजों को बुमराह ने अपनी बेहतरीन औसत से पीछे छोड़ा है उनमें कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे महान गेंदबाज शामिल हैं।

IND vs AUS: Rohit Sharma की एंट्री से होगी मयंक अग्रवाल की विदाई!!

Jasprit Bumrah ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट मैच की सीरीज में 2 टेस्ट मैचो में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद बुमराह ने कहा कि, मैं अपने आंकड़ों की जगह गेंदबाजी पर ही ज्यादा फोकस करता हूं। क्योंकि इससे दबाव महसूस होने लगता है। Jasprit Bumrah का मेलबर्न में शानदार रिकॉर्ड है। अब तक मेलबर्न में बुमराह ने 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल 13.06 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy: कोरोना संक्रमण फैला, टीम का कैम्प स्थगित

Jasprit Bumrah पहले और मार्शल दूसरे स्थान पर

Jasprit Bumrah ने 20.68 की औसत से 16 टेस्ट मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज मैल्कम मार्शल ने 20.94 की औसत से 81 टेस्ट मैचों में 376 विकेट चटकाए हैं। इनके अलावा जोएल गार्नर ने 20.97 की औसत से 58 टेस्ट मैचों में 259 विकेट और कर्टली एम्ब्रोस ने 20.99 की औसत से 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट हासिल किए हैं।

भारतीय फुटबॉल के दिग्गज Nikhil Nandy का निधन

मैक्ग्रा से बेहतर औसत पेट कमिंस का

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अब तक 21.51 की औसत से 32 टेस्ट मैचों में 153 विकेट चटकाए हैं। कमिंस ने गेंदबाजी की औसत के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाइ दिग्गज मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। मैक्ग्रा ने 21.64 की औसत से 124 टेस्ट मैचों में 536 विकेट हासिल किये थे।

SA vs SL1st Test : दक्षिण अफ्रीका ने जीता Boxing Day Test

2018-19 में Jasprit Bumrah ने लिए थे 21 विकेट

2018-19 में अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Jasprit Bumrah ने 21 विकेट हासिल किये थे और सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज जीती थी। मैच में उमेश यादव के चोटिल हो जाने के बाद बुमराह ने बताया की सभी का ध्यान उस वक्त मैच पर केंद्रित था और किसी बाॅलर के कम होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था क्योंकि हमारा मकसद सिर्फ कंगारू टीम को आउट करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here