ICC Awards: Virat Kohli वनडे और स्मिथ टेस्ट में बेस्ट

0
874
Advertisement

ICC Awards: क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड का ऐलान 

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने तीनों फोर्मेट में इस दशक के क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है। ICC ने मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड और वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान Virat Kohli को चुना हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni को ICC ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुना है।

Cristiano Ronaldo बने प्लेयर ऑफ़ द सेंचुरी

Virat Kohli को मेंस ODI क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड

टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli ने 2011 से 2020 तक तीनो फाॅर्मेटो में 20,396 रन बनाए है। Virat Kohli ने अब तक 66 शतक और 94 अर्धशतक लगाए हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी 70 इनिंग्स में 56.97 की औसत से रन भी बनाए हैं। Virat Kohli 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। इस दशक में कोहली ने सिर्फ वनडे में 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाकर 61.83 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस दशक वनडे में 112 कैच भी लपके हैं।

Roger Federer नहीं खेलेंगे Australian Open 2021

Steve Smith को टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को ICC ने टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड चुना है। स्मिथ ने इस दशक टेस्ट क्रिकेट में 26 सेंचुरी और 28 फिफ्टी लगाकर 65.79 की औसत से 7040 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचो में स्मिथ का औसत मौजूदा टॉप-50 बल्लेबाजों में सबसे अधिक है।

Australian Open 2021: सुमित नागल को वाइल्ड कार्ड एंट्री

राशिद खान को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड

ICC ने मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड के लिए अफगानिस्तान के शानदार खिलाड़ी राशिद खान को चुना है। राशिद ने इस दशक टी-20 में 12.62 की औसत से सबसे अधिक 89 विकेट चटकाए हैं। राशिद ने एक मैच में 3 बार चार विकेट तथा 2 बार पांच विकेट चटकाए हैैं।

IND vs AUS 2nd Test LIVE: भारत की पहली पारी 326 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की लीड

माही को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

भारत को 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni को ICC ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना है। 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान धोनी के इयान बेल को रन आउट होने के बावजूद मैदान पर वापस बुलाने पर फैंस ने उन्हें स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना हैं।

ISL 2020: Kerala Blasters ने हैदराबाद FC को हराया

एलिस पेरी को वुमन्स क्रिकेटर ऑफ द डेकेड

ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिस पेरी को ICC ने क्रिकेटर ऑफ द डेकेड चुना है। इसी के साथ एलिस को ICC ने वुमन्स वनडे प्लेयर और टी-20 प्लेयर ऑफ द डेकेड भी चुना भी चुना है। इस दशक एलिस ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल दोनो को मिलाकर 4,349 रन बनाए और साथ ही उन्होंने इन दोनों फाॅर्मेट में 213 विकेट भी चटकाए हैं। एलिस 2013 में वनडे वर्ल्ड कप और 4 बार टी-20 चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई वुमन्स टीम का हिस्सा भी रही हैं। एलिस ने वनडे में इस दशक 68.97 की औसत से 2,621 रन बनाए तथा 98 विकेट भी चटकाए हैंं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here