Cristiano Ronaldo बने प्लेयर ऑफ़ द सेंचुरी

0
1157

रॉबर्त लेवानदॉस्की को प्लेयर ऑफ द ईयर अवाॅड

नई दिल्ली। रविवार को आयोजित हुए ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में युवेंटस और पुर्तगाल के स्टार फुटबाॅलर Cristiano Ronaldo को प्लेयर ऑफ द सेंचुरी का आवाॅर्ड दिया गया। रोनाल्डो को यह अवाॅर्ड इंटरनेशनल फुटबॉल और लीग में उनके बेमिसाल प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है। Cristiano Ronaldo ने यह खिताब अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबाॅलर लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर हासिल किया है। दूसरी ओर इस अवाॅड समारोह में बायर्न म्यूनिख के रॉबर्त लेवानदॉस्की को प्लेयर ऑफ द ईयर का अवाॅड दिया गया।

रोनाल्डो बने सॉकर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी

दुबई में आयोजित हुए इस समारोह में शामिल हुए Cristiano Ronaldo ने इस साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया है। इसी महीने उन्होंने गोल्डन फुट अवाॅर्ड भी अपने नाम किया था। यह अवाॅर्ड किसी भी 28 साल या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को उनके पूरे करियर में एक ही बार दिया जाता है। लेवानदॉस्की के साल के प्लेयर आफ द ईयर अवाॅर्ड जीतने के बाद रोनाल्डो ने उन्हें बधाई दी।

गार्डियोला कोच ऑफ द सेंचुरी बने

इस अवाॅर्ड समारोह में कोच ऑफ द सेंचुरी के खिताब के लिए मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को चुना गया। मैनचेस्टर सिटी से पहले गार्डियोला बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना के भी कोच रह चुके हैं। गार्डियोला के सानिध्य में बार्सिलोना ने 2009 में UEFA चैम्पियंस लीग, स्पैनिश सुपर कप, UEFA सुपर कप और FIFA क्लब वर्ल्ड कप समेत 6 ट्राफियां भी जीत चुकी है। गाडियोला को (2009, 2010, 2011 और 2012)ला लीगा के बेस्ट कोच, UEFA (2009, 2011) बेस्ट कोच और 2011 में FIFA बेस्ट कोच समेत यह सभी खिताब अपने नाम कर चुके है।

रियाल मैड्रिड बनी क्लब ऑफ द सेंचुरी

इस समारोह में एजेंट ऑफ द सेंचुरी का अवाॅर्ड Cristiano Ronaldo के एजेंट जाॅर्ज मेंडिस को दिया गया। क्लब ऑफ द सेंचुरी का अवॉर्ड रियाल मैड्रिड को दिया गया। यह क्लब Cristiano Ronaldo का पूर्व क्लब है। इस क्लब ने 20साल के अन्दर 5 चैम्पियंस लीग तथा 7 ला लीगा के खिताब जीतेे है।

लेवानदॉस्की बनें प्लेयर ऑफ द ईयर

दुबई में आयोजित हुए समारोह में लेवानदाॅस्की को ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर के अवाॅड से नवाजा गया। उन्होंने यह खिताब दिग्गज फुटबाॅलरों Lionel Messi और Cristiano Ronaldo को पछाडते हुए जीता है। लेवानदाॅस्की ने इसी साल फीफा बेस्ट प्लेयर का अवाॅर्ड भी अपने नाम किया था। लेवानदाॅस्की की टीम बायर्न म्यूनिख को क्लब ऑफ द ईयर 2020 का अवॉर्ड दिया गया है। यह क्लब 2019-20 की न्म्थ्। चैम्पियंस लीग का खिताब जीत चुका है।

अपने सभी फैंस को Cristiano Ronaldo ने धन्यवाद कहा

Cristiano Ronaldo ने कहा कि, दुबई में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे नहीं पता था कि मैं अपने 20 साल के इस पेशेवर खेल करियर को इस प्रकार एंजॉय करूंगा। कोच ऑफ द सेंचुरी बनें पेप गार्डियोला को, कोच ऑफ द ईयर बनें हान्स फ्लिक को और प्लेयर ऑफ द ईयर बनें लेवानदॉस्की को मेरी तरफ से शुभकामनाएं और बधाई देता हूं तथा आइकर कैसिलास और जेरार्ड पिके को करियर अवॉर्ड मिलने पर मेरी बधाई। मै अपने 21 मिलियन फैंस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझो वोट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here