पैटरनिटी लीव पर भारत रवाना हुए Virat Kohli

0
876

Virat Kohli की गैरमौजूदगी में रहाणे के हाथ में भारतीय टीम की कमान

मेलबर्न । भारतीय कप्तान Virat Kohli मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए पैटरनिटी लीव पर रवाना हो गए। अजिंक्य रहाणे 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में अब बाकी 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। Virat Kohli ने भारत रवाना होने से पहले टीम के साथ मीटिंग की। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि वे खुद पर विश्वास रखें और पिछले मैच को भूलाकर आगे आने वाले मैचों पर फोकस करें।

तीसरे टी20 में Pakistan ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

Virat Kohli को मिस करेंगे- स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने Virat Kohli के पैटरनिटी लीव पर जाने के निर्णय का समर्थन किया और कहा कि, मैं समझता हूं कि Virat किस मानसिक स्थिति का सामना कर रहे होंगे। हम चाहते हैं कि वे पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी और परिवार के लोगों के साथ रहें। हालांकि बचे मैचों में हम उन्हें मिस करेंगे। पहले टेस्ट में Virat Kohli ने कुल 83 रन बनाए थे।

Ronaldo को मिला गोल्डन फुट अवाॅर्ड

पहले टेस्ट में करना पड़ा था हार का सामना

भारतीय टीम को पहले ही टेस्ट मैच में बहुत ही बडी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से बढ़त लेने के बावजूद पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी पारी में भारतीय टीम महज 36 रन का ही स्कोर बना सकी थी। इस मैच के बाद भारतीय टीम के फैन्स और पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया की जमकर आलोचना की थी।

Pakistan: न्यूजीलैंड दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटेंगे वकार यूनुस

सभी की नजरें अब तीसरे टेस्ट मैच से रोहित शर्मा पर रहेंगी। सिडनी में अपना क्वारैंटाइन पूरा करने के बाद रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच से भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने भी यह स्पष्ट किया है कि रोहित शर्मा सिडनी में ही अपना क्वारैंटाइन पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here