Cricket: समर कैंप में तराशा जा रहा हुनर, खेल की बारीकियां सिखा रहे RCA कोच

222
Cricket, jalore cricket association preparing future stars in summer camp, rca, latest sports update
Advertisement

जालौर। Cricket: जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को कोच राशिद खान द्वारा डीसीए जालोर क्रिकेट एकेडमी जालोर में खिलाडिय़ों को अभ्यास कराया गया। अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों का बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फिटनेस सेशन लिया गया। इस दौरान आरसीए कोच राशिद खान द्वारा खेल की बारीकियों की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जिससे खिलाड़ियों को ना केवल तकनीकी जानकारी मिल रही है, बल्कि फिटनेस भी बेहतर हो रही है।

IPL 2025 : अब बिगड़ेगा मौसम, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबलों पर बारिश का साया

सीनियर प्लेयर्स ने किया हुनर को प्रोत्साहित

इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर के सदस्य वरुण शर्मा, राजा राम चौधरी, ताहिर सम्मा, सुल्तान अली, फिरोज खान, राजस्थान प्लेयर तरन्नुम खान एवं डीसीए प्लेयर जय वैष्णव मौजूद रहे। इसके साथ ही भीनमाल के नाहर शिवराज स्टेडियम में मंगलवार को सीनियर Cricket प्रतियोगिता शरू की गई। इस प्रतियोगिता में सभी टीमों के मध्य लीग मैच खेले जा रहे है। अब मंगलवार से भीनमाल जिला क्रिकेट एकेडमी में आरसीए कोच अजहरुद्दीन खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे।

Share this…