Duleep Trophy: आईपीएल के शेर यहां हुए ढेर, पहली पारी में नाकाम साबित हुए रिंकू सिंह

0
266
Advertisement

बेंगलुरू। Duleep Trophy: आईपीएल-2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया था। उन्होंने अपने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया था कि गेंदबाजों के दिल में रिंकू का डर बैठ गया था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मार कोलकाता को हैरतअंगेज जीत दिलाई थी। अब इस समय रिंकू भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे हैं। लेकिन पहली पारी में वह फेल हो गए हैं। सेंट्रल जोन की टीम बेंगलुरू के अलुर में केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में ईस्ट जोन के खिलाफ मैच खेल रही है। ईस्ट जोन की शानदार गेंदबाजी के सामने ये टीम पहली पारी में 182 रनों पर ही ढेर हो गई।

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ का लॉर्ड्स में डबल धमाल, फैब-4 में की एंट्री

रिंकू सिंह नहीं खेल सके बड़ी पारी

सेंट्रल जोन के कप्तान शिवम मावी ने Duleep Trophy के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विवेक सिंह और हिमांशु मंत्री की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। 39 के कुल स्कोर पर विवेक (21) आउट हो गए। 57 के कुल स्कोर पर कुणाल चंदेला (13) इशान पोरेल का शिकार हो गए। 82 के कुल स्कोर पर हिमांशु भी रन आउट हो गए। उन्होंने 92 गेंदों पर 29 रन बनाए। चार रन बाद शुभम शर्मा भी पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 13 रन बनाए। यहां रिंकू पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी। इसकी शुरुआत उन्होंने कर दी थी लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

ICC Rankings: सिकंदर और पूरन ने लगाई लंबी छलांग, World Cup Qualifier में जारी है जबरदस्त प्रदर्शन

सेंट्रल जोन के बल्लेबाज पूरी तरह हुए फेल

दूसरे छोर से लगातार दो विकेट गिर गए जिसका दबाव रिंकू पर बना। रिंकू ने उपेंद्र यादव के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। उपेंद्र 147 के कुल स्कोर पर रिंकू का साथ छोडक़र चले गए। उन्होंने 60 गेंदों पर 25 रन बनाए। सारांश जैन बिना खाता खोले आउट हो गए। 151 के कुल स्कोर पर रिंकू भी शाहबाज अहमद का शिकार बने। उन्होंने 58 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 38 रन बनाए। सौरभ कुमार (4), आवेश खान (10), यश ठाकुर (1) भी जल्दी पवेलियन लौट लिए और Duleep Trophy के मैच की पहली पारी में सेंट्रल जोन की टीम 71.4 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई।

TNPL 2023 में वॉशिंगटन सुंदर का धमाल, अपनी टीम को जितवा दी हारी हुई बाजी

ईस्ट जोन को भी लगे झटके

ईस्ट जोन की तरफ से मणिशंकर मुरासिंह ने पांच विकेट अपने नाम किए। इशान और शाहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला। शाहबाज अहमद ने दो विकेट अपने नाम किए। Duleep Trophy के इस मैच में ईस्ट जोन की गेंदबाजी तो अच्छी रही लेकिन टीम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। दिन का खेल खत्म होने तक ईस्ट जोन ने भी 32 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए। शांतानू मिश्रा (6) और कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन (0) को आवेश खान ने आउट कर दिया। सुदीप कुमार घरामी 33 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ नदीम छह रन बनाकर नाबाद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here