DC vs SRH: आज सुपर संडे.. पहले मुकाबले में दिल्ली की टक्कर हैदराबाद से; जानें किसका पलड़ा भारी

261
DC vs SRH double header day today, ist match between delhi and hyd, head to head, possible playing xi, travis head, abhshek sharma
Advertisement

विशाखापट्टनम। DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। 2020 सीजन की उपविजेता दिल्ली ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। दिल्ली के लिए उस मैच में आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब उसका सामना काफी मजबूत टीम से है। हालांकि, सनराइजर्स को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल रहे हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी पैट कमिंस संभालते हुए दिखाई देंगे। दोनों ही टीमों के प्लेयर्स को देखा जाए तो एक से एक आक्रामक बल्लेबाज देखने को मिलेंगे ऐसे में इस मुकाबले में गेंदबाजों के लिए बचना काफी मुश्किल भरा रहने वाला है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में हैदराबाद का पलड़ा भारी

सनराइजर्स ने आईपीएल 2025 का आगाज राजस्थान रॉयल्स को हराकर किया था, लेकिन उसे पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ हार मिली थी। दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स का पलड़ा भारी है। हैदराबाद और दिल्ली के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें से हैदराबाद ने 13, जबकि दिल्ली ने 11 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के आंकड़ों को देखते हुए आज DC vs SRH मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। एसआरएच टीम के बल्लेबाज यदि अपने रंग में दिखाई दिए तो ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच को जीतना आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

दिल्ली में केएल राहुल की वापसी, पोरेल होंगे बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की बात यह है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दोबारा फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। राहुल अपनी बेटी के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन DC vs SRH मुकाबले से पहले टीम से जुड़ गए हैं। राहुल के मैच में खेलने का मतलब है कि दिल्ली अभिषेक पोरेल को प्लेइंग-11 से बाहर रख सकती है। हालांकि, दिल्ली के पास जरूरत पडऩे पर पोरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का विकल्प खुला रहेगा। दिल्ली की टीम राहुल की वापसी से मजबूत हुई है। एक समय भारत की हर प्रारूप की टीम के अभिन्न अंग माने जा रहे राहुल पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वह आईपीएल में भी लखनऊ के साथ प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

IPL 2025: अंक तालिका में और मजबूत हुई RCB, CSK को भारी नुकसान

आशुतोष पर फिर होंगी नजरें, कुलदीप से भी उम्मीदें

दिल्ली की जीत में सबसे बड़ा योगदान आशुतोष शर्मा का था जो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे। जीत के लिए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट 65 रन पर गंवा दिए थे। जिसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने टीम को एक विकेट से चमत्कारिक जीत दिलाई थी। ट्रिस्टन स्टब्स ने छठे नंबर पर 34 रन बनाए थे। दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उसकी गेंदबाजी मजबूत है जिसकी अगुआई मिचेल स्टार्क करेंगे। और, आज DC vs SRH मैच में उनकी अपने आस्ट्रेलियाई साथी ट्रेविस हेड से टक्कर देखने लायक होगी। उनके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर भी दिल्ली की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

GT vs MI: पहली जीत की तलाश में मुंबई और गुजरात, दिग्गजों के प्रदर्शन पर निगाहें

सनराइजर्स को शीर्ष क्रम से उम्मीद, हेड पर निगाहें

सनराइजर्स ने पहले ही मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। ईशान किशन ने 47 गेंद में 106 रन बनाए, जबकि हेड ने 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में हालांकि वे नौ विकेट पर 190 रन ही बना सके। मोहम्मद शमी, कमिंस और हर्षल पटेल के रहते सनराइजर्स का तेज आक्रमण मजबूत है लेकिन लखनऊ के खिलाफ निस्तेज नजर आया। कप्तान कमिंस ने 15 रन प्रति ओवर की दर से रन दे डाले। आज DC vs SRH मैच में उन पर फॉर्म में लौटने का भारी दबाव होगा।

CSK vs RCB : 50 रनों से जीती आरसीबी, ढेर हुए धोनी के धुरंधर

DC vs SRH मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोश शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।