IPL 2025: अंक तालिका में PBKS की ऊंची छलांग, लेकिन SRH को डिगा नहीं पाई

248
IPL 2025 points table, big gain for punjab kings but srh is still on top, shreyas iyer
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ अपना आगाज किया है। टीम ने पहले ही मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में जहां अपना खाता खोल लिया है, वहीं लंबी छलांग भी मार दी है। अब तक पांच टीमें अपना अपना खाता खोल चुकी हैं और पांच को इसका इंतजार है। हालांकि, पंजाब किंग्स की जीत के बावजूद पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर बरकरार है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है। दरअसल, इन सारी टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर आगे-पीछे है।

अब तक पांच टीमों का खुल चुका है खाता

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के बाद अगर अंक तालिका पर एक नजर डालें तो पाते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के दो-दो अंक हो गए हैं। इसके बाद भी नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले नंबर पर काबिज है। एसआरएच का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 2.200 है, जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है। आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। इस टीम का नेट रन रेट प्लस 2.137 का है। पंजाब किंग्स ने पहली जीत के साथ ही तीसरे नंबर पर छलांग मार दी है। इस वक्त टीम का नेट रन रेट प्लस 0.550 का है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अब नंबर चार पर जाना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट 0.493 का है। दिल्ली कैपिटल्स भी IPL 2025 का एक मैच जीत चुकी है और टीम का नेट रन रेट प्लस 0.371 का है, टीम इस वक्त नंबर पांच पर है।

इन टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार

लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 के इस सीजन की पहली जीत का इंतजार है। लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया। वहीं, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जबकि पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया। इस सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया।

RR vs KKR: पहली जीत की तलाश में राजस्थान और कोलकाता, बल्लेबाजों पर दारोमदार

आज केकेआर और RR के बीच होगा मुकाबला

इस बीच एलएसजी, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स को अभी तक IPL 2025 में पहली जीत नहीं मिली है। अब आज राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसका खाता खुल जाएगा, वहीं दूसरी टीम को इसके बाद भी पहली जीत की जरूरत होगी। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम हो जाएगा। जो भी टीम पहले दो मैच हार जाती है, उसके लिए वापसी करना काफी मुश्किल काम होता है। उम्मीद है कि अगला मुकाबला भी काफी रोचक होगा और कुछ नए नए रिकॉर्ड बनते हुए नजर आएंगे।