IND vs AUS 3rd Test : कमेंटेटर ने बुमराह पर की नस्लीय टिप्पणी, फिर माफी मांगी

0
195
IND vs AUS 3rd Test Live Commentator made racial remarks on Jasprit Bumrah, then apologized
Advertisement

ब्रिस्बेन। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक बड़ा विवाद हो गया। इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी कर दी। हालांकि इसे लेकर बवाल शुरू होते ही ईसा ने बुमराह से माफी भी मांग ली। ईसा ने IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार, 15 दिसंबर को कमेंट्री के दौरान बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो ईसा ने बुमराह से माफी मांग ली। ईसा गुहा फिलहाल बेस्ट विमेन कमेंटेटर में से एक हैं। वे दुनियाभर की लीग, सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करती नजर आती हैं।

Anika Dubey : स्क्वैश की नई सनसनी, निशाने पर एशियन टीम चैंपियनशिप

शब्दों से ठेस पहुंची तो माफी- ईसा

ईसा ने गाबा में दूसरे दिन बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें ’मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ कहा था। इसके बाद ईसा ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ’रविवार को मैंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके कई अर्थ होते हैं। सबसे पहले मैं माफी मांगती हूं। अगर मैंने कुछ गलत कहा या किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी।’ उन्होंने आगे कहा, ’मैं सभी की इज्जत करती हूं, अगर आप कमेंट्री की पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनेंगे तो आप पाएंगे कि मैं भारत के महान खिलाड़ियों की तारीफ कर रही थी। मैं समानता में विश्वास रखती हूं। मैं बस बुमराह की कामयाबी और उपलब्धियों की बात कर रही थी। मैंने शायद उसके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके लिए मैं माफी मांगती हूं।’

IND vs AUS 3rd Test : ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रन, भारत का टॉप ऑर्डर बिखरा

16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू 

ईसा गुहा इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ईसा ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट में 29 विकेट लिए। वहीं, 83 वनडे में 101 विकेट अपने नाम किए। ईसा ने टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर ड्रामा, कोच गिलेस्पी ने अचानक दिया इस्तीफा

दूसरे मैच में सिराज और हेड के बीच बहस हुई

इस IND vs AUS मैच से पहले दूसरे मैच के ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी को दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच बहस हो गई थी। हेड ने सिराज के ओवर में छक्का मारा, फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें सेंड ऑफ (बाहर जाने का इशारा किया) दिया। फिर हेड ने जाते हुए सिराज से कुछ कहा। इस ओवर के बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना भी करना पड़ा।