IPL 2025 : ये हैं वैभव सूर्यवंशी, आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

0
839
IPL 2025
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन आगामी 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में होगा। सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा है, जिस पर फ्रेंचाइजी टीमों के साथ-साथ आईपीएल और क्रिकेट फैंस की नजरें भी टिकी हैं। ये खिलाड़ी है बिहार के वैभव सूर्यवंशी। सिर्फ 13 साल की उम्र में वैभव आईपीएल के ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वह IPL 2025 ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं।

हालांकि ये तय नहीं है कि जेद्दा में होने वाली IPL 2025 नीलामी में 10 आईपीएल टीमों में से कोई टीम उन पर दांव लगाएगी या नहीं। लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इससे पहले ही क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। चाहे ऑक्शन में उन्हें खरीदार मिले या नहीं, क्रिकेट जगत की निगाहें अब इस पर है कि वैभव का भविष्य क्या होगा।

Hockey : एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की चौथी जीत, चीन को 3-0 से हराया

बिहार के ताजपुर से IPL 2025 ऑक्शन तक का सफर

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था। वैभव ने सिर्फ चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव है, जो पेशे से एक किसान हैं। उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून को पहचाना और अपने घर के पीछे एक छोटा खेल का मैदान बनाकर उनका सपोर्ट किया। जब वैभव 9 साल के हुए, तो उनके पिता ने उन्हें पास के समस्तीपुर के एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया।

Tyson vs Paul : जेक पॉल ने जीता मुकाबला, माइक टायसन को देख दीवाने हुए दर्शक

वीनू मांकड़ ट्रॉफी से चमकी किस्मत

वैभव का कहना है, ’दो साल छह महीने प्रैक्टिस करने के बाद, मैंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया। मेरी उम्र के कारण मैं स्टैंडबाय पर था। लेकिन भगवान की कृपा से मुझे रणजी खिलाड़ी रहे मनीष ओझा सर के साथ कोचिंग करने का मौका मिला। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं।’ वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा सबके सामने आई वीनू मांकड़ ट्रॉफी से। महज 12 साल की छोटी उम्र में उन्होंने बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेली और सिर्फ पांच मैचों में लगभग 400 रन ठोक दिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल सकते हैं Rohit Sharma !!

अंडर-19 सीरीज में नहीं चला बल्ला

वैभव सूर्यवंशी को नवंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में हुए अंडर-19 सीरीज के लिए इंडिया बी अंडर-19 टीम में चुना गया। इस टूर्नामेंट में इंडिया ए, बांग्लादेश और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमें भी शामिल थीं। यह सीरीज 2024 में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनने का एक बड़ा मौका था। ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 रन बनाए, बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट हुए और इंडिया ए के खिलाफ 8 रन बनाए। वह वर्ल्ड कप की अंतिम टीम में जगह नहीं बना सके।

Sanju Samson ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में ठोके 3 शतक

रणजी से दिखाया दम

इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने शानदार वापसी की। उन्होंने बिहार के अंडर-23 सलेक्शन कैंप में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और राज्य की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बना ली। जनवरी 2024 में, वैभव ने पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में अपने फर्स्ट-क्लास करियर का डेब्यू किया। वैभव सूर्यवंशी 1986 के बाद भारत के सबसे कम उम्र में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। इसी साल सितंबर में, वैभव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एक थूथ टेस्ट मैच में भारत अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू किया। इस युवा बल्लेबाज ने महज 62 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान, वैभव ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके बाद ही इन्हें IPL 2025 ऑक्शन के लिए सलेक्ट किया गया है।