ICC : महिला क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया ट्रोलिंग से मुक्ती, गलत कमेंट्स भी नहीं होंगे

0
226
ICC
Advertisement

नई दिल्ली। ICC : सोशल मीडिया पर विमेंस क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग और गलत कमेंट्स पर रोक लगने वाली है। दरअसल, ICC ने AI टैक्नोलोजी की मदद से ये सफल प्रयोग किया है। जिसके बाद गोबबल ऐप की मदद से अब प्लेयर्स पर होने वाले गलत कॉमेंट्स ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएंगे। जिन कॉमेंट्स में आपत्तिजनक शब्द होंगे, वह प्लेयर्स और टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर हाइड कर दिए जाएंगे।

दरअसल, ICC को इस बारे में विमेंस क्रिकेटर्स से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सोशल मीडिया पर विमेंस क्रिकेटर्स को जबर्दस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। उनको लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए जा रहे थे। जिसके बाद आईसीसी ने एआई टैक्नोलोजी का सहारा लिया था। पिछले महीने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में इस एआई टूल का सफल ट्रायल किया। इसकी मदद से गलत कॉमेंट्स और गैरजरूरी कॉन्टेंट भी प्लेयर्स की सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटा दिया गया।

IND vs AUS Test Series : गावस्कर का बड़ा बयान, बदलो टीम इंडिया का कप्तान !

ICC ने ऐसे किया मॉनीटर

वर्ल्ड कप में ट्रायल के दौरान ICC को पता चला कि विमेंस क्रिकेटर्स और टीमों की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हर पांचवां कॉमेंट आपत्तिजनक था। ऑनलाइन ट्रोलिंग और अपशब्द रोकने के लिए आईसीसी ने गोबबल टेक कंपनी की मदद से ट्रायल किया। ऐप ने 8 टीमों और 60 प्लेयर्स के सोशल मीडिया हैंडल को मॉनिटर किया। इन पर करीब 15 लाख कॉमेंट्स आए, जिनमें से 2.71 लाख कॉमेंट्स आपत्तिजनक थे। इनमें नस्लवाद, लिंगवाद, समलैंगिकता और अन्य कई प्रकार के अपशब्द भरे कॉमेंट्स सामने आए। एआई टूल ने इन कॉमेंट्स को प्लेयर की प्रोफाइल से हाइड करने के साथ उन्हें डिलीट भी कर दिया।

Shakib Al Hasan पर आई नई मुसीबत, अब बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल; होगा एक्शन

8 टीमों ने दी ट्रायल में शामिल होने पर सहमति

आईसीसी ने T20 World Cup 2024 की सभी 10 टीमों और उनकी प्लेयर्स को यह सर्विस ऑफर की थी। इनमें से 8 टीमों और 60 प्लेयर्स ने ट्रायल का हिस्सा बनने पद सहमति दी। ICC के सामने आया कि मैच के दौरान भी प्लेयर्स को आपत्तिजनक कॉमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था। जिसका बुरा असर उनके खेल पर भी हो रहा था। इस बारे में आईसीसी सूत्रों का कहना है कि आईसीसी ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए इंस्पायर करना चाहता है। कई प्लेयर्स ने ऑनलाइन ट्रोलिंग और गलत कॉमेंट्स की शिकायत की थी।’

WTC Final : ये 5 टीमें फाइनल की दौड़ में, टॉप 2 में अब किसी की सीट पक्की नहीं

मेंस क्रिकेटर्स को करना होगा इंतजार

ICC के अनुसाल अभी विमेंस क्रिकेटर्स ही 2025 तक के लिए इस सुविधा का फायदा उठा सकती हैं। इसके लिए प्लेयर्स को आईसीसी की ऐप पर साइन इन करना होगा। मेंस क्रिकेटर्स भी अगर इस तरह की परेशानी की बात करते हैं तो उन्हें भी इसका हिस्सा बनाया जाएगा। लेकिन फिलहाल ये सविधा उन्हें उपलब्ध नहीं है।