मेलबर्न। AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। पाकिस्तान को मेलबर्न के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर्स में 204 रनों के टारगेट को 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जो पूरे 50 ओवर्स भी बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं हो सके और 203 रन बनाकर पूरी पारी सिमट गई थी। पाकिस्तान के लिए इस मैच में बल्ले से सबसे ज्यादा 44 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाए।
A thrilling start to the ODI series sees Australia emerge victorious in a nail-biting contest against Pakistan 😯#AUSvPAK: https://t.co/kxMj5UZEiG pic.twitter.com/naTy5ajGeR
— ICC (@ICC) November 4, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने भी 139 के स्कोर तक गंवा दिए थे 6 विकेट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए AUS vs PAK इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जब 204 रनों का टारगेट मिला तो सभी को उम्मीद थी कि वह इसे आसानी से हासिल कर लेंगे, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 139 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाडिय़ों को पवेलियन भेजने के साथ मैच को रोमांचक बना दिया था। इसके बाद 155 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने जब अरोन हार्डी के रूप में अपना 7वां विकेट गंवाया तो उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान पैट कमिंस ने एक छोर से ना सिर्फ पारी को संभाला साथ ही बल्ले से भी सकारात्मक अंदाज दिखाते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया।
A strong bowling display from Australia had Pakistan in check, but Naseem Shah’s late fireworks helped push their total past 200 🔥
📝 #AUSvPAK: https://t.co/pkOANf5xpd pic.twitter.com/Jm5CIQbOnw
— ICC (@ICC) November 4, 2024
ऑस्ट्रेलिया भी करता दिखा संघर्ष, कमिंस ने लगाया बेड़ा पार
AUS vs PAK मैच उस समय और रोमांचक हो गया जब 185 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना 8वां विकेट सीन एबॉट के रूप में गंवा दिया। यहां से कमिंस ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया साथ ही जीत दिलाकर वापस लौटे। कमिंस के बल्ले से 31 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली, वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश ने 49 और स्टीव स्मिथ ने भी 44 रनों की अहम पारियां खेली। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें बल्लेबाजों ने भले ही निराश किया लेकिन गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी निभाया।
Wriddhiman Saha ने किया संन्यास का ऐलान, खेलेंगे आखिरी रणजी सीजन
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाया दम, रऊफ ने झटके तीन विकेट
पाकिस्तान की तरफ से गेंद से हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी का कमाल देखने को मिला जिसमें रऊफ ने जहां 3 विकेट लिए तो वहीं अफरीदी भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद हस्नैन भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। हालांकि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने मुश्किल हालातों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरा। कमिंस 32 रन बनाकर नाबाद रहे, तो स्टार्क ने भी कप्तान का भरपूर साथ निभाया। अब दोनों टीमों के बीच AUS vs PAK वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।