SA vs IRE: आयरलैंड की साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, तीसरे वन डे में चटाई धूल

0
252
SA vs IRE
Advertisement

अबु धाबी। SA vs IRE: साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसका आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को अबु धाबी में खेला गया था। इस मैच में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 69 रनों से पराजित कर इतिहास रच दिया। आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने कमाल का प्रदर्शन किया और अकेले ही अफ्रीकी गेंदबाजों पर भारी पड़े।  इस कामयाबी के साथ ही आयरलैंड की टीम ने बैक टू बैक सीरीज में साउथ अफ्रीका के क्लीन स्वीप के अरमान धो दिए हैं। इससे पहले 2 टी20 मैचों की सीरीज में भी आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 1-1 की बराबरी पर रोका था।

अफ्रीकी गेंदबाजों पर भारी पड़े पॉल स्टर्लिंग 

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी 73 गेंदों में 45 रन बनाए थे। उनका साथ देने आए पॉल स्टर्लिंग ने 92 गेंदों में 88 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 101 रनों की शतकीय साझेदारी भी की थी। उनके अलावा कर्टिस कैम्फर ने 36 गेंदों में 34 रन बनाए। जबकि हैरी टेक्टर ने 48 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। SA vs IRE इस मैच में आयरलैंड की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, जिसकी वजह से आयरलैंड अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी युनिट के सामने बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाया। आयरलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे। अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिजाद विलियम्स ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 35 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे।

फ्लॉप हो गई साउथ अफ्रीका, पूरे 50 ओवर खेलना भी मुश्किल

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ। SA vs IRE मुकाबले में टीम ने 10 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज के रूप में रयान रिकेल्टन ने 5 गेंदों में 4 रन बनाए, जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 7 गेंदों में 1 रन बनाया। कप्तान वैन डेर डुसेन ने 3 रन बनाए। इसके बाद काइल वेर्रेन ने 36 गेंदों में 38 रन बनाए। उनके अलावा जेसन स्मिथ ने अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 93 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी पारी अफ्रीका को जीत नहीं दिला सकी। आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रामण के सामने प्रोटियाज टीम के बल्लेबाज बेबस दिखे। अफ्रीका 46.1 ओवर में 215 रन पर ही सिमट गई। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग और ग्राहम ह्यूम को 3-3 विकेट मिले।

IND vs BAN: हार्दिक और सूर्या ने मचाया धमाल, छक्कों के दो महारिकॉर्ड किए अपने नाम

अफ्रीका के कोच जेपी डुमिनी को फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा

अबू धाबी में SA vs IRE तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी को कुछ समय के लिए फील्डिंग करनी पड़ी। गर्मी के कारण कई प्रोटियाज खिलाडिय़ों को मैदान छोडऩा पड़ा, जिसके कारण डुमिनी को मैदान में आकर टीम की मदद करनी पड़ी। गौरतलब है कि कप्तान टेम्बा बावुमा सॉफ्ट टिश्यू इंजरी के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए और वियान मुल्डर भी चोटिल हो गए थे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के पास खिलाडिय़ों की कमी थी और डुमिनी को मैदान में उतरना पड़ा।