IND vs BAN : टीम इंडिया की दूसरी पारी 287/4 रनों पर घोषित
चेन्नई। IND vs BAN : भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का टारगेट दिया है। चेन्नई टेस्ट में शनिवार को तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी। शुभमन गिल ने नाबाद 119 और ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली।
And, that’s the declaration from the Indian Captain.
Shubman Gill and Rishabh Pant bring up their Test centuries as #TeamIndia gets to a total of 287/4 in the second innings.
Scorecard – https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Q7IBT1zlFm
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब के स्कोर को मिलाकर भारत की बढ़त कुल 514 रन की हुई और बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए शुभमन गिल 176 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली।
पंत का धुंआधार शतक
इससे पहले, ऋषभ पंत ने IND vs BAN सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। पंत ने अपने 100 रन 124 गेंदों में पूरे किए। यह पंत के टेस्ट करियर का छठा शतक है। उनका यह कमबैक टेस्ट है। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद यह उनका पहला टेस्ट है और उसी में शतक जड़ दिया है। पंत ने धोनी की बराबरी भी की है। वह धोनी के साथ संयुक्त रूप से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। शतक बनाने पर भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया है। हालांकि शतक बनाने के बाद ऋषभ पंत ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 109 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन तब तक भारत की बढ़त 450 रनों से अधिक की हो चुकी थी। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 167 रन की साझेदारी निभाई।
A CENTURY on his return to Test cricket.
What a knock this by @RishabhPant17 👏👏
Brings up his 6th Test ton!
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A7NhWAjY3Z
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Shubman Gill joins the centurion party with a fantastic 💯
This is his 5th Test ton 👏👏
Live – https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/ga7GcCr4ZA
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
शुभमन गिल ने भी ठोका शतक
पंत के बाद शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 161 गेंद में टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। गिल ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल गिल के साथ केएल राहुल क्रीज पर हैं। गिल पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित, विराट और यशस्वी के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद गिल ने पंत के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया और बड़ी बढ़त की नींव रखी।
IND vs BAN: 150 रन भी नहीं बना सकी बांग्लादेश, लेकिन भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन; रोहित फिर जल्दी लौटे
पहले सत्र में नहीं गिरा कोई विकेट
IND vs BAN टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 205 रन बना लिए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में लंच तक भारत की कुल बढ़त 432 रन की हो चुकी थी। ऋषभ पंत 82 और शुभमन गिल 86 रन बनाकर नाबाद थी। आज पहले सत्र में दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी की। भारत ने पहले सत्र में 28 ओवर में 124 रन जोड़े। इन दोनों ने 4.43 के रन रेट से रन बटोरे। शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल 10 रन, रोहित शर्मा पांच रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद लड़खड़ाती भारतीय पारी को पंत और गिल ने मिलकर संभाला।