Shikhar Dhawan ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

0
574
Shikhar Dhawan announced retirement from international Latest News Update Cricket
Advertisement

नई दिल्ली। Shikhar Dhawan Retires: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहर दिया है। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। Shikhar Dhawan ने अपना आखिरी इंटनेशनल मैच वनडे में साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। तब से वे इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे।

शिखर ने अपने संन्यास का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद…

साल 2010 में किया था शिखर ने डेब्यू

Shikhar Dhawan ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में पर्दापण किया था। जबकि टेस्ट में साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला। शिखर ने अब तक खेले 34 टेस्ट में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। जबकि 167 वनडे मैचों में उन्होंने 44.11 की औसत से 7436 रन बनाए। वहीं, 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए हैं।

Rohit Sharma ने इन तीन लोगों को दिया T20 World Cup जीत का श्रेय

2024 में पंजाब किंग्स से खेले थे धवन

IPL 2024 में शिखर पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे, लेकिन इंजरी के कारण कई मैच नहीं खेल पाए। हालांकि शिखर आईपीएल के आगामी सत्र में खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल से संन्यास को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Women’s T20 World Cup का रोमांच दिखेगा UAE के इन दो शहरों में

फैंस के नाम शिखर का संदेश

संन्यास का एलान करते हुए Shikhar Dhawan ने कहा, ‘संन्यास का एलान करते हुए धवन ने कहा कि नमस्कार दोस्तों! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ढेरों यादें नजर आती हैं और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के खेलना और ऐसा हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं वर्षों तक खेला। एक नया परिवार मिला। नाम मिला। साथ मिला। ढेर सारा प्यार मिला। कहते हैं न कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी है। बस, मैं भी ऐसा करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। अब जब मैं इस क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूं कि तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं लंबे समय तक देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि अब तुम देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश हो कि तुम देश के लिए बहुत खेले।’