पेरिस। Paris 2024 Olympics: यूं तो पेरिस ओलंपिक की आधिकारिक शुरुआत कल यानि 26 जुलाई से होगी, लेकिन इससे एक दिन पहले गुरुवार को ही तीरंदाजी के मुकाबले शुरु हो जाएंगे। भारत सहित पेरिस पहुंचने वाले तमाम देशों के तीरंदाज आज से शुरु हो रहे क्वालिफिकेशन राउंड में निशाने साधते दिखाई देंगे। तीरंदाजी में भारत अब तक कोई ओलंपिक पदक हासिल नहीं कर सका है। अनुभवी तरुणदीप राय और दीपिका कुमारी अपने चौथे ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम को पसंदीदा ड्रॉ हासिल करने के लिए क्वालीफिकेशन में कम से कम शीर्ष 10 में जगह बनानी होगी।
Paris 2024 Olympics: ये है भारत का टेबल टेनिस ड्रॉ, अन्ना हर्सी से भिड़ेंगी मनिका बत्रा
तीरंदाजी को Olympics में 1988 में शामिल किया गया था और तब से भारतीय तीरंदाज लगभग हर ओलंपिक खेल में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन अभी तक पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद यह पहला अवसर है जब भारतीय टीम में सभी छह खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया जिसका मतलब है कि इस बार भारतीय तीरंदाज पांच स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
𝘞𝘌 𝘈𝘙𝘌 𝘙𝘌𝘈𝘋𝘠!!!
The Indian #Archery🏹 team is all set to get India’s campaign underway at #ParisOlympics2024🥳
Let’s get together to chant #Cheer4Bharat🇮🇳
Take a look at the events scheduled for tomorrow👇 #OlympicsOnJioCinema pic.twitter.com/97w6PsJfPC
— SAI Media (@Media_SAI) July 24, 2024
Paris 2024 Olympics में भारत का पहला दिन
इवेंटः आर्चरी रैंकिंग राउंड (मेंस -विमेंस )
टीमः 1. भारतीय तीरंदाजी विमेंस
इवेंट टाइमिंग- दोपहर 1.00 बजे से
2. भारतीय तीरंदाजी मेंस
इवेंट टाइमिंग- शाम 5.45 बजे से
Paris Olympics: पदकों की होड़ में शामिल ये भारतीय एथलीट्स, यहां देखिए खेल और राज्यवार सूची
क्वालीफिकेशन राउंड से तय होगी वरीयता
क्वालिफिकेशन राउंड में प्रत्येक तीरंदाज 72 तीर चलाएगा और सभी 53 देश के 128 खिलाड़ियों के स्कोर के आधार पर रविवार से शुरू होने वाली मुख्य नॉकआउट प्रतियोगिता के लिए वरीयता तय की जाएगी। भारतीय टीम के लिए Paris 2024 Olympics क्वालीफिकेशन दौर महत्वपूर्ण होगा जो अक्सर निचली वरीयता हासिल करती रही हैं और ऐसे में नॉकआउट चरण में उन्हें दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना पड़ता है।
Paris Olympics: एथलेटिक्स में टोक्यो से ज्यादा बड़ा दल, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टोक्यो में खराब रहा पुरुष तीरंदाजों का प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक में भारत के सभी पुरुष तीरंदाज शीर्ष 30 में जगह नहीं बना पाए थे जिससे भारतीय टीम को नौवीं वरीयता मिली थी। भारत की एकमात्र महिला तीरंदाज दीपिका ने नौवां स्थान हासिल किया था। भारत को तब अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को पुरुष टीम से काफी उम्मीद है जिसने इस साल शंघाई में विश्व कप के फाइनल में कोरिया को हराकर इतिहास रचा था। भारतीय टीम में राय और पिछले ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रवीण जाधव के रूप में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि युवा खिलाड़ी धीरज बोम्मादेवरा एक महीने पहले अंताल्या विश्व कप में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता इटली के मौरो नेस्पोली को हराकर कांस्य पदक जीत कर उत्साह से लबरेज होंगे।
Paris Olympics में भारत टेबिल टेनिस में खोलेगा पदकों का खाता? इन खिलाड़ियों से उम्मीद
दीपिका-धीरज से पदक की उम्मीद
धीरज और दीपिका अगर रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहते हैं तो फिर Paris 2024 Olympics में रिकर्व मिश्रित टीम में उनसे पदक की उम्मीद की जा सकती है। भारतीय तीरंदाज ओलंपिक में अभी तक क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। भारत तीरंदाजी में केवल सिडनी ओलंपिक 2000 में क्वालिफाई नहीं कर पाया था। इसके अलावा उसने सभी ओलंपिक खेलों में भाग लिया लेकिन अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाया।