Paris Olympics: पदकों की होड़ में शामिल ये भारतीय एथलीट्स, यहां देखिए खेल और राज्यवार सूची

0
316
Paris Olympics 2024, State and sports wise list of Indian athletes, Neeraj Chopra, Mirabai Chanu
Advertisement

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 शुरू होने में अब बस 7 दिनों का वक्त रह गया है। भारत अपने अब तक के सबसे बड़े दल के साथ दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ओलंपिक खेलों में भारत की 26वीं उपस्थिति होगी। भारतीय दल में 117 एथलीट शामिल हैं। खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा।

भारत ने अब तक ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक भारत का अब तक का सबसे ओलंपिक रहा था, जिसमें इस राष्ट्र ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल सात पदक हासिल किए थे। इस बार भारतीय एथलीट अपने देश को दोहरे अंकों में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Paris Olympics: एथलेटिक्स में टोक्यो से ज्यादा बड़ा दल, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

हरियाणा के सर्वाधिक एथलीट

हांगझोऊ एशियाई खेलों 2022 और उससे पहले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की तरह, हरियाणा के सबसे ज्यादा एथलीट्स Paris Olympics 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इस राज्य के 24 एथलीट पेरिस में देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इसके बाद 19 एथलीटों के साथ पड़ोसी पंजाब दूसरे नंबर पर है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु 13 एथलीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। यह दिखाता है कि भारत के पास हर राज्य में बड़ी संख्या में प्रतिभाएं मौजूद हैं। हॉकी टीम के तीन रिजर्व खिलाड़ी (नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक) और टेबल टेनिस टीम के दो खिलाड़ी (साथियान ज्ञानशेखरन और आहिका मुखर्जी) दल के साथ यात्रा करेंगे। एथलेटिक्स में दो रिजर्व खिलाड़ी मिजो चाको कुरियन और प्राची चौधरी कलियर रिले स्पर्धाओं के लिए होंगे।

Paris Olympics में भारत टेबिल टेनिस में खोलेगा पदकों का खाता? इन खिलाड़ियों से उम्मीद

आइए हर राज्य से Paris Olympics 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाले एथलीटों की सूची पर नजर डालते हैं…

आंध्र प्रदेश से 4 एथलीट

धीरज बोम्मादेवरा- तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत, पुरुष टीम
ज्योति याराजी- एथलेटिक्स, महिला 100 मीटर बाधा दौड़
ज्योतिका श्री दांडी- एथलेटिक्स, महिला 4*400 मीटर रिले
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- बैडमिंटन, पुरुष युगल

असम से 1 एथलीट

लवलीना बोरगोहेन- बॉक्सिंग, महिला 70 किग्रा

बिहार से 1 एथलीट

श्रेयसी सिंह- शूटिंग, महिला ट्रैप

चंडीगढ़ से 2 एथलीट

अर्जुन बबुता- निशानेबाजी, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल
विजयवीर सिद्धू- शूटिंग (मिश्रित टीम), पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल

दिल्ली से 4 एथलीट

अमोज जैकब- एथलेटिक्स, पुरुष 4*400 मीटर रिले
तूलिका कॉम्प्रा- जूडो, महिला 78 किग्रा
राजेश्वरी कुमारी- निशानेबाजी, महिला जाल
मनिका बत्रा- टेबल टेनिस, महिला एकल, टीम

Paris Olympics Boxing में लवलीना-निकहत से भारत को पदक की आस

गोवा से 1 एथलीट

तनीषा क्रैस्टो- बैडमिंटन, महिला युगल

गुजरात से 2 एथलीट

हरमीत देसाई- टेबल टेनिस, पुरुष एकल, टीम
मानव ठक्कर- टेबल टेनिस, पुरुष टीम

हरियाणा से 24 एथलीट

भजन कौर- तीरंदाजी, महिला व्यक्तिगत, टीम
किरण पहल- एथलेटिक्स, महिला 400 मीटर, 4*400 मीटर रिले
नीरज चोपड़ा- एथलेटिक्स, पुरुषों की भाला फेंक
अमित पंघाल- मुक्केबाजी, पुरुष 51 किग्रा
जैस्मीन लेम्बोरिया- बॉक्सिंग, महिला 57 किग्रा
निशांत देव- मुक्केबाजी, पुरुष 71 किग्रा
प्रीति पवार- मुक्केबाजी, महिला 54 किग्रा
दीक्षा डागर- गोल्फ, महिला व्यक्तिगत
संजय- हॉकी, पुरुष हॉकी टीम
सुमित- हॉकी, पुरुष हॉकी टीम
बलराज पंवार- रोइंग, पुरुष एकल स्कल्स
अनीश भानवाला- शूटिंग, पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
मनु भाकर- शूटिंग, 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल
रमिता जिंदल- शूटिंग, महिला 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
रायजा ढिल्लों- शूटिंग, महिला स्कीट
रिदम सांगवान- शूटिंग, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
सरबजोत सिंह- शूटिंग, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
सुमित नागल- टेनिस, पुरुष एकल
अमन सहरावत- कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
अंशु मलिक- कुश्ती, महिला 57 किग्रा
अंतिम पंघाल- कुश्ती, महिला 53 किग्रा
निशा दहिया- कुश्ती, महिला 68 किग्रा
रीतिका हुड्डा- कुश्ती, महिला 76 किग्रा
विनेश फोगाट- कुश्ती, महिला 50 किग्रा

झारखंड से 1 एथलीट

दीपिका कुमारी- तीरंदाजी, महिला व्यक्तिगत, महिला टीम

कर्नाटक से 7 एथलीट

पूवम्मा एमआर- एथलेटिक्स, महिला 4*400 मीटर रिले
अश्विनी पोनप्पा- बैडमिंटन, महिला युगल
अदिति अशोक- गोल्फ, महिला व्यक्तिगत
श्रीहरि नटराज- तैराकी, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक
धिनिधि देसिंघु- तैराकी, महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल
अर्चना कामथ- टेबल टेनिस, महिला टीम
रोहन बोपन्ना- टेनिस, पुरुष युगल

Paris Olympics में पहली बार मिली पहलवानों को वरीयता, विनेश से आगे निकलीं अंतिम

केरल से 6 एथलीट

अब्दुल्ला अबूबकर- एथलेटिक्स, पुरुष ट्रिपल जंप
मोहम्मद अजमल- एथलेटिक्स, पुरुषों की 4*400 मीटर रिले
मोहम्मद अनस- एथलेटिक्स, पुरुषों की 4*400 मीटर रिले
मिजो चाको कुरियन- एथलेटिक्स, रिजर्व
पीआर श्रीजेश- पुरुष हॉकी टीम
एचएस प्रणय- बैडमिंटन, पुरुष एकल

मध्य प्रदेश से 2 एथलीट

विवेक सागर प्रसाद- पुरुष हॉकी टीम
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- शूटिंग, पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन

महाराष्ट्र से 5 एथलीट

प्रवीण जाधव- तीरंदाजी, पुरुष व्यक्तिगत, पुरुष टीम
अविनाश साबले- एथलेटिक्स, पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज
सर्वेश कुशारे- एथलेटिक्स, पुरुष ऊंची कूद
चिराग शेट्टी- बैडमिंटन, पुरुष युगल
स्वप्निल कुसाले- शूटिंग, पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन

मणिपुर से 2 एथलीट

मीराबाई चानू- भारोत्तोलन, महिला 49 किग्रा
नीलकांत शर्मा- पुरुष हॉकी टीम

ओडिशा से 2 एथलीट

अमित रोहिदास- पुरुष हॉकी टीम
किशोर जेना- एथलेटिक्स, पुरुषों की भाला फेंक

पंजाब से 19 एथलीट

अक्षदीप सिंह- एथलेटिक्स, पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
तजिंदरपाल सिंह तूर- एथलेटिक्स, पुरुष शॉट पुट
विकास सिंह- एथलेटिक्स, पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
गगनजीत भुल्लर- गोल्फ, पुरुष व्यक्तिगत
गुरजंत सिंह- पुरुष हॉकी टीम
हार्दिक सिंह- पुरुष हॉकी टीम
हरमनप्रीत सिंह- पुरुष हॉकी टीम
जर्मनप्रीत सिंह- पुरुष हॉकी टीम
जुगराज सिंह- पुरुष हॉकी टीम
कृष्ण बहादुर पाठक- पुरुष हॉकी टीम
मनदीप सिंह- पुरुष हॉकी टीम
मनप्रीत सिंह- पुरुष हॉकी टीम
शमशेर सिंह- पुरुष हॉकी टीम
सुखजीत सिंह- पुरुष हॉकी टीम
अंजुम मोदगिल- शूटिंग, महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
अर्जुन चीमा- शूटिंग, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
सिफ्ट कौर समरा- शूटिंग महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
संदीप सिंह- शूटिंग, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
प्राची चौधरी कलियर- एथलेटिक्स, रिजर्व

Paris Olympics: शूटिंग में इतिहास रचने को तैयार भारतीय शूटर्स, 27 पदकों के लिए होड़

राजस्थान से 2 एथलीट

अनंतजीत सिंह नरुका- शूटिंग, पुरुष स्कीट, स्कीट मिश्रित टीम
माहेश्वरी चौहान- शूटिंग, महिला स्कीट, स्कीट मिश्रित टीम

सिक्किम से 1 एथलीट

तरुणदीप राय- तीरंदाजी- पुरुष व्यक्तिगत

तमिलनाडु से 13 एथलीट

जेसविन एल्ड्रिन- एथलेटिक्स, पुरुषों की लंबी कूद
प्रवीण चित्रवेल- एथलेटिक्स, पुरुष ट्रिपल जंप
राजेश रमेश- एथलेटिक्स, पुरुष 4*400 मीटर रिले
संतोष तमिलरासन- एथलेटिक्स, पुरुष 4*400 मीटर रिले
सुभा वेंकटेशन- एथलेटिक्स, महिला 4*400 मीटर रिले
विथ्या रामराज- एथलेटिक्स, महिला 4*400 मीटर रिले
नेत्रा कुमानन- नौकायन, महिलाओं की एक व्यक्ति डिंगी
विष्णु सरवनन- नौकायन, पुरुषों की एक व्यक्ति डिंगी
एलावेनिल वलारिवन- शूटिंग, महिला 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
पृथ्वीराज टोंडाइमन- शूटिंग, पुरुष ट्रैप
साथियान ज्ञानशेखरन- टेबल टेनिस, रिजर्व
शरथ कमल- टेबल टेनिस, पुरुष एकल, टीम
एन श्रीराम बालाजी- टेनिस, पुरुष युगल

तेलंगाना से 4 एथलीट

पीवी सिंधु- बैडमिंटन, महिला एकल
निकहत ज़रीन- बॉक्सिंग, महिला 50 किग्रा
ईशा सिंह- शूटिंग, महिला 25 मीटर पिस्टल
श्रीजा अकुला- टेबल टेनिस, महिला एकल, टीम

उत्तराखंड के 4 एथलीट

अंकिता ध्यानी- एथलेटिक्स, महिला 5000 मीटर
परमजीत बिष्ट- एथलेटिक्स, पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
सूरज पंवार- एथलेटिक्स, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले
लक्ष्य सेन- बैडमिंटन, पुरुष एकल

उत्तर प्रदेश से 7 एथलीट

अन्नू रानी- एथलेटिक्स, महिला भाला फेंक
पारुल चौधरी- एथलेटिक्स, महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज, महिला 5000 मीटर
प्रियंका गोस्वामी- एथलेटिक्स, महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले
राम बाबू- एथलेटिक्स, पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
शुभंकर शर्मा- गोल्फ, पुरुष व्यक्तिगत
ललित उपाध्याय- पुरुष हॉकी टीम
राजकुमार पाल- पुरुष हॉकी टीम

पश्चिम बंगाल से 3 एथलीट

अंकिता भक्त- तीरंदाजी, महिला व्यक्तिगत, महिला टीम
अनुष अग्रवाल- घुड़सवारी, ड्रेसेज इवेंट
आयहिका मुखर्जी- टेबल टेनिस, रिजर्व