दुबई। ICC Rankings: पुरुष टी20 क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में इंडियन बैटर ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को बड़ा फायदा मिला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में दोनों का बल्ला जबर्दस्त चला है। वहीं सूर्यकुमार यादव इस सप्ताह भी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। सूर्या के 821 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।
सॉल्ट तीसरे स्थान पर, गायकवाड़ को मिला फायदा
इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 797 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (755), मोहम्मद रिजवान (746) और जोस बटलर (716) का नंबर उनके बाद आता है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की 100 रन की आसान जीत के दौरान 47 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेलने वाले गायकवाड़ 13 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे
सीनियर्स के संन्यास से मिला मौका
भारत की आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के अधिकांश सदस्यों को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिए जाने के बाद पांच मैच की श्रृंखला में भारत के बैकअप खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रोहित शर्मा, विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के इस प्रारूप से संन्यास के बाद टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिला है।
IND vs ZIM : तीसरे टी20 में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रिंकू-अभिषेक की रैंकिंग में सुधार
गायकवाड़ के अलावा रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा की ICC Rankings में भी सुधार हुआ है। टी20 विश्व कप के लिए भारत के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रिंकू चार स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं। उन्होंने दूसरे टी20 में 22 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए।
पहले मैच में खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद ऑलराउंडर अभिषेक ने दूसरे मैच में सिर्फ 47 गेंद में 100 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने 75वें स्थान के साथ पहली बार रैंकिंग में जगह बनाई। जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट 25 स्थान के फायदे से 96वें पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दो मैच में 15 गेंद में 22 और नौ गेंद में 26 रन की पारी खेली।