Asia Cup में हरमनप्रीत को कमान, 19 जुलाई को फिर भिड़ेंगे भारत-पाक

0
298
Harmanpreet Kaur will lead india in Women's Asia Cup, squad announced, India-Pak will clash on July 19
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup: क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद एक और भारत-पाक (IND vs PAK) महामुकाबले के लिए तैयार हो गए हैं। मौका होगा महिला एशिया कप का। श्रीलंका में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला ही मुकाबला 19 जुलाई को परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में महिला टीम भी उसी सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।

IND vs ZIM: भारत ने दूसरे T20 में जिम्बाब्वे को धोया, सीरीज 1-1 से बराबर

टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के दाम्बुला में 19 से 28 अक्टूबर तक होगा। Asia Cup में आठ टीमें शामिल होंगी, जो 2022 में पिछले संस्करण से एक अधिक है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ महिला प्रीमियर कप 2024 के सेमीफाइनलिस्ट – यूएई, मलेशिया, नेपाल और थाईलैंड शामिल होंगे।

इस वर्ष टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल

ग्रुप बी – श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया

IND vs ZIM: दूसरे मैच में अभिषेक ने मचाया गदर, जड़ा पहला टी20 शतक

महिला Asia Cup का पूरा शेड्यूल

19 जुलाई: भारत बनाम पाकिस्तान
20 जुलाई: मलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाई: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई: भारत बनाम यूएई
21 जुलाई: पाकिस्तान बनाम नेपाल
22 जुलाई: श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई: बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई: पाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई: भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई: बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई: श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई: सेमीफाइनल
28 जुलाई: फाइनल

Paris Olympics से पहले विनेश फोगाट का धमाका, स्पेन ग्रां प्री में जीता गोल्ड

भारत के मुकाबले

– भारत बनाम पाकिस्तान- 19 जुलाई
– भारत बनाम यूएई- 21 जुलाई
– भारत बनाम नेपाल- 23 जुलाई

IND vs ZIM: पहले टी20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, जिम्बाब्वे 13 रनों से जीता

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी का मिलेगा मौका

टीम इंडिया को Asia Cup के दौरान अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी मौका मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 4 अक्टूबर से बांग्लादेश में होना है। ऐसे में टीम के पास खिलाड़ियों को परखने का मौका है। ऋचा घोष और उमा छेत्री विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग 11 को संतुलित रखने में मदद करेंगी। भारत वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी कर रहा है। वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने और एकमात्र टेस्ट जीतने के बाद टी20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।

EURO 2024 के सेमीफाइनल में फ्रांस, पुर्तगाल बाहर, स्पेन भी अंतिम 4 में

Asia Cup में भारत की टीम

टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली, दीप्ति, जेमिमा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, साजना सजीवन
रिजर्व- श्वेता, इशाक, तनुजा और मेघना सिंह