एंटीगुआ। T20 World Cup 2024 सुपर 8 के भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। इस मुकाबले को भारत ने 50 रनों से जीता। इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने। मैच में विराट कोहली ने 37 रनों की पारी खेली। इसी के साथ विराट ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए आपको बताते हैं उन आंकड़ों के बारे में जो इस मुकाबले में बदल गए।
India register a thumping victory 🇮🇳👊
A clinical performance powers them to an important Super Eight win against Bangladesh 🙌#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/AdkHYb7koL pic.twitter.com/0UmRq7z59H
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 22, 2024
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 37 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत कोहली ने ODI World Cup और टी-20 वर्ल्ड कप यानी दोनों वर्ल्ड कप मिलाकर 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। जिनके वर्ल्ड कप में 2 हजार 637 रन हैं।
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से पीटा, सेमीफाइनल का दावा और मजबूत
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
T20 World Cup में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के 50 विकेट पूरे हो गए हैं। भारत के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का विकेट लेते ही उन्होंने अपने 50 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उनके बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा 39 विकेट हैं।
एक वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट
किसी भी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दो बॉलर्स के 11-11 विकेट हैं। फास्ट बॉलर तंजीम हसन और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन 11-11 विकेट ले चुके हैं। इनसे पहले शाकिब अल हसन ने 2021 में 10 विकेट लिए थे।
Paris Olympics: श्रेयसी सिंह निशानेबाजी टीम में शामिल, सबसे बड़ा भारतीय दल
पहला गेंदबाज, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में लिए 50 विकेट
क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे पहले 50 विकेट लेने का कारनामा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड बनाया। भारत के खिलाफ सुपर-8 मैच में रोहित का विकेट लेते ही शाकिब अल हसन ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि शाकिब ने ये रिकॉर्ड T20 World Cup में बनाया है। इस फॉर्मेट में अब शाकिब के भी खाते में 50 विकेट जुड़ चुके हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 342 रन बने। भारत ने 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश ने 146 रन जोड़े। इस दौरान 13 विकेट भी गिरे। यह किसी भी टी20 मुकाबले में दोनों देशों के बीच बना सर्वाधिक रन टोटल है। इससे पहले 2018 के एक मुकाबले में दोनों टीम ने मिलकर 335 रन बनाए थे। जिसमें 9 विकेट गिरे थे।
T20 World Cup: शाई होप के धमाकों में उड़ा अमेरिका, वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से रौंदा
T20 World Cup में सबसे ज्यादा जीत
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में टीम इंडिया ने श्रीलंका की बराबरी कर ली है। कम मैच में ज्यादा जीत की वजह से टीम इंडिया पहले नंबर पर है। वर्ल्ड कप में भारत की 49 मैच में 32 जीत हैं। वहीं श्रीलंका ने 54 मैच खेले हैं और 32 में जीत दर्ज की है।