आस्ट्रेलियाई दिग्गज Adam Gilchrist ने बताए अपने टॉप 5 पसंदीदा खिलाड़ी, सूर्यकुमार का जिक्र तक नहीं; हार्दिक पंड्या पर ज्यादा भरोसा
पर्थ। Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपने 5 पसंदीदा खिलाडिय़ों की लिस्ट बनाई है। लेकिन, इस सूची में भारत के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकमार (Suryakumar Yadav) का नाम गायब है। ऐसे में अब क्रिकेट प्रशसंक गिलक्रिस्ट की इस सूची की जमकर आलोचना कर रहे है।
Women’s Asia Cup 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल..डीआरएस से जीती टीम इंडिया
दरअसल, Adam Gilchrist ने टी-20 क्रिकेटरों की टॉप फाइव खिलााड़ियों को चुना है, जिसमें भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शामिल हैं लेकिन करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के साथ, गिलक्रिस्ट ने Suryakumar Yadav के नाम का उल्लेख नहीं करते हुए पंड्या को एक खतरनाक खिलाड़ी कहा है।
T-20 World Cup 2022: कप्तान रोहित को विश्वकप की चिंता..गेंदबाजी ने उड़ाई नींद
जहां तक सूर्यकुमार की बात है तो सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुवाहाटी मैच में भी सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने 237/3 का विशाल स्कोर बनाया और फिर प्रोटियाज (Proteas) को 16 रन की जीत के लिए 221/3 पर रोक दिया। हालांकि, गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और मनोरंजन करने की क्षमता के लिए Hardik Pandya के साथ जाएंगे।
Suryakumar Yadav: तूफानी सूर्या..एक-दो नहीं बना डाले पूरे 7 रिकॉर्ड
पंड्या को परफेक्ट आलराउंडर मानते है गिलक्रिस्ट
पंड्या वर्तमान में ऑलराउंडरों के लिए आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। Adam Gilchrist ने कहा कि पंड्या की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और मनोरंजन करने की क्षमता निश्चित रूप से बेहतरीन है। गिलक्रिस्ट की सूची में वार्नर शीर्ष क्रम में हैं। वार्नर पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि सिर्फ उनका आक्रामक रवैया, जिस तरह से वह शीर्ष पर पारी की शुरूआत करते हैं और पिछले टी-20 विश्व कप से उनमें जो आत्मविश्वास है, वह काफी अच्छा है।
World TT Championship: उलटफेर..भारत ने विश्व नंबर-2 जर्मनी को 3-1 से हराया
बाबर आजम और राशिद खान की भी की तारीफ
बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर महान क्रिकेटर ने कहा कि सभी प्रारूपों में उनके पास शानदार प्रतिभा है। बकौल गिलक्रिस्ट बाबर सभी परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा खेल सकते है। राशिद खान (Rashid Khan) पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें किसी भी टी-20 टीम में होना ही चाहिए। दुनिया भर में इस प्रारूप में क्रिकेटर ऑफ द ईयर ने पिछले एक दशक में शानदार प्रदर्शन किया है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि पसंद कई बल्लेबाजों के बीच थी लेकिन अपनी पंसद के तौर पर वह इंग्लैंड के कप्तान को चुनना पसंद करेंगे।