इंदौर। IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को इंदौर में दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दो रिकॉर्ड भी बना दिए। हालांकि इनमें से एक शानदार तो एक अनचाहा रिकॉर्ड है। दरअसल, दूसरे टी20 में रोहित शर्मा एक बार फिर शून्य पर पवेलियन लौट गए। वह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो बैठे। इस सीरीज के पहले मुकाबले यानी मोहाली टी20 में भी रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। बैक टू बैक जीरो पर आउट होने के कारण वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने सिर करने की ओर बढ़ रहे हैं। यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का है।
IND vs AFG: टीम इंडिया के नए हीरो शिवम दुबे, इस मामले में की कोहली की बराबरी
सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे क्रिकेटर
IND vs AFG दूसरे टी20 के बाद रोहित शर्मा अब तक टी20 इंटरनेशनल में 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर पवेलियन लौटने के मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। यहां पहले पायदान पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। पॉल ने 13 बार शून्य पर अपना विकेट गंवाया है। यानी रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर आने से ज्यादा पीछे नहीं है। ऐसे में वह टी20 में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के अनचाहा रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं।
Malaysia Open: स्टार जोड़ी से खिताब की उम्मीदें, सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे
रोहित 150 टी20 आई मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
दूसरे मैच में रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी पुरुष खिलाड़ी नहीं बना सका था। IND vs AFG दूसरा मैच रोहित शर्मा के करियर का 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच था। उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 150 टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में वह दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बने हैं जिसने 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं। इस लिस्ट में पॉल स्ट्रर्लिंग दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 134 टी20 खेले हैं।
PSL 2024 का पूरा शेड्यूल घोषित, एक महीने में खेले जाएंगे कुल 34 मैच
सबसे ज्यादा टी20आई मैच खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा: 150 मैच
पॉल स्ट्रर्लिंग: 134 मैच
जॉर्ज डॉकरेल: 128 मैच
शोएब मलिक: 124 मैच
मार्टिन गुप्टिल: 122 मैच