क्वींसलैंड। NZ vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तान पहली बार टी20 इटंरनेशनल मैच खेलेगी। वहीं, शादाब खान की गैरमोजूदगी में विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान उनकी जगह उपकप्तान के रूप में काम करेंगे। जबकि दूसरी तरफ मेजबान टीम में केन विलियमसन की वापसी हो रही, जिनके कंधों पर टीम की कमान है। इस सीरीज का पहला मैच आज 11.40 पर शुरू होना है।
ऑकलैंड में मिलेगी तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद
ईडन पार्क, ऑकलैंड की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। NZ vs PAK पहले टी20 के खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को विकेट से ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। इसके अलाव यहां पर बॉलरों को ज्यादा उछाल मिलने की भी संभावना है। वहीं, इस मैदान पर आठ महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां पर टोटल 28 टी20 मैचें खेली गई हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मुकबालों में जीत दर्ज की है, जबकि पीछा करने वाली टीम को 12 मैचों में जीत मिली है।
IND vs AFG 1st T-20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, शिवम दुबे ने जड़ा अर्धशतक
बाबर और रिजवान नहीं करेंगे पाकिस्तान के लिए ओपनिंग
मैच से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, NZ vs PAK टी20 सीरीज में बाबर और रिजवान पारी का आगाज नहीं करेंगे। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नई सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है, जिसमें बाबर आजम की जगह युवा सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे। आकलैंड से मिली रिपोर्ट के अनुसार, टीम प्रबंधन ने नेट पर नई गेंद से सईम और रिजवान से बल्लेबाजी कराई जबकि बाबर आजम और फखर जमान ने दूसरे नेट पर स्पिनरों को खेला।
T20 WC 2024: मो. शमी की भी होगी टी20 विश्वकप में एंट्री, बीसीसीआई ने तैयार किया प्लान
सफल ओपनिंग जोड़ी से प्रयोग से फैंस भी हैरान
टी20 फॉर्मेट में बाबर और रिजवान की जोड़ी काफी कामयाब रही है। लेकिन नये कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, नये हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज NZ vs PAK पांच मैचों की सीरीज में कुछ नया आजमाना चाहते हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टी20 फॉर्मेट में कई बार 150 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी की है। वहीं दोनों एक बार 200 रनों के लक्ष्य का भी पीछा कर चुके हैं। बाबर आजम अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं हैं और टीम के भीतरी सूत्रों का कहना है कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के लिए तैयार हैं।
AUS vs WI: वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, धाकड़ प्लेयर को नहीं मिली जगह
NZ vs PAK पहले टी20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम साइफर्ट, केन विलियमसन (कप्तान), डेरियल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, उसामा मीर, अबरार अहमद।