LLC: गंभीर, श्रीसंत और ‘फिक्सर विवाद’, अब समिति करेगी पूरे मामले की जांच

0
79
LLC gautam gambhir and sreesanth controversy, LLC will conduct an internal investigation on the violation of the code of conduct
Advertisement

सूरत। LLC: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लीजेंड्स लीग (एलएलसी) क्रिकेट के मैच के दौरान गौतम गंभीर पर उन्हें ‘फिक्सर’ कहने का आरोप लगाने के बाद एलएलसी ने कहा कि वह इसकी आंतरिक जांच कराएगा। एलएलसी ने कहा कि अगर किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ गलत आचरण के साक्ष्य मिलते हैं तो इससे सख्ती से निपटा जायेगा। दरअसल, इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलएलसी के एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी। इसके बाद दोनों विश्व कप विजेता खिलाडिय़ों को अलग करने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।

IND vs SA: पहले टी20 में महज 48 घंटे शेष, लेकिन रविंद्र जडेजा और गिल अब तक छुट्टी पर, नहीं पहुंचे द. अफ्रीका

सोश्यल मीडिया पर एक्टिव हुए श्रीसंत, लगाए आरोप

श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर कहा, ‘वह लाइव टीवी पर मुझे ‘फिक्सर फिक्सर’ कहता रहा, तुम फिक्सर हो। ’ श्रीसंत ने कहा, ‘मैंने सिर्फ यही कहा, आप क्या कह रहे हो। मैं मजाकिया अंदाज में हंसता रहा। जब LLC के इस मैच में अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की।’ गौरतलब है कि श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी कथित लिप्तता के कारण बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था।

T20 WC 2024: बीसीसीआई नहीं चाहता विराट खेले वर्ल्ड कप, ईशान किशन को तरजीह!

आंतरिक जांच के बाद सामने आएगा पूरा सच

LLC की आचार संहिता एवं नैतिक समिति के प्रमुख सैयद किरमानी ने  बयान में कहा, ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग क्रिकेट और खेल भावना को बनाए रखने की कोशिश करती है। आचार संहिता के इस उल्लघंन के लिए एक आंतरिक जांच की जायेगी। मैदान के बाहर या अंदर, या फिर सोशल मीडिया मंच पर हुए किसी भी तरह के गलत आचरण से सख्ती से निपटा जाएगा।’ भारत के इस पूर्व महान विकेटकीपर ने कहा, ‘आचार संहिता में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि लीग, खेल भावना और जिस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उसे बदनाम करने के लिए खिलाडिय़ों पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।’

IND vs SA: कई कप्तान आए और गए..नहीं जिता सके द. अफ्रीका में टेस्ट सीरीज; इस बार होगा कमाल!

श्रीसंत ने की अपील, कहा-सच का सपोर्ट करें

श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह के गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया और वह नहीं समझ सके कि गंभीर का ऐसा करने का क्या कारण था। श्रीसंत ने कहा, ‘मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया सच का समर्थन करें। वह कई लोगों के साथ ऐसा करता रहा है। मुझे नहीं पता कि उसने यह क्यों शुरू किया और LLC के इस मैच के ओवर के अंत में हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘अब उनके लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ‘सिक्सर सिक्सर’ बोला है, लेकिन उन्होंने बोला ‘यू फिक्सर’ तू फिक्सर है। यह बात करने का तरीका नहीं है।’

T20 World Cup 2024: ICC ने जारी किया नया लोगो, मेजबान के सम्मान में बनाया डिजाइन

रमन रहेजा ने कही कार्रवाई की बात

वहीं LLC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमन रहेजा ने कहा कि लीग अनुबंध के उल्लंघन के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। रहेजा ने कहा, ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सभी अनुबंधित खिलाड़ी गलत आचरण से संबंधित कुछ निश्चित शर्तों से बंधे हैं तथा आचार संहिता और नैतिक समिति द्वारा निर्धारित आचार संहिता के अनुसार ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।’ एलएलसी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार किया और कहा कि इसने बेहद रोमाचंक सत्र से थोड़े समय के लिए ध्यान हटा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here