NZ vs BAN : दूसरे टेस्ट में ग्लेन फिलिप्स ने बचाई न्यूजीलैंड की लाज, बांग्लादेश 38/2

0
146
NZ vs BAN 2nd Test day 3 glenn Phillips helps NZ hit back, Bangladesh vs New Zealand
Advertisement

ढ़ाका। NZ vs BAN 2nd Test के तीसरे दिन बांग्लादेश ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं, दिन समाप्त होने तक टीम ने 30 रन की बढ़त प्राप्त की है। फिलहाल क्रीज पर जाकिर हुसैन (16 रन) और मोमिनल हक मौजूद है। ढ़ाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे इस मुकाबले में आज न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 37.1 ओवर में 180 रन बनाकर 8 रन की बढ़त हासिल की थी। मैच की पहले दिन बांग्लादेश ने 66.2 ओवर में 172 बनाए थे। जबकी, दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

LLC: गंभीर, श्रीसंत और ‘फिक्सर विवाद’, अब समिति करेगी पूरे मामले की जांच

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

NZ vs BAN 2nd Test मैच के तीसरे दिन शुरुआत से हावी दिख रहे बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। नजमुल हुसैन शांतों के नेतृत्व में टीम के गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ के दम पर कीवी बल्लेबाजों को बांधकर रखा। टीम की ओर से तैजूल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, शरीफुल इस्लाम और नईम हसन ने 2-2 सफलता प्राप्त कीं।

IND vs SA: पहले टी20 में महज 48 घंटे शेष, लेकिन रविंद्र जडेजा और गिल अब तक छुट्टी पर, नहीं पहुंचे द. अफ्रीका

ग्लेन फिलिप्स ने बचाई न्यूजीलैंड की लाज

NZ vs BAN 2nd Test का दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। लेकिन, ग्लेन फिलिप्स ने 72 गेदंों में 87 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी मुसीबत से बचाया और मैच में वापसी कराई। टीम ने अपने 5 विकेट सिर्फ 46 रन पर गंवा दिये थे। लेकिन, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी की और डेरिल मिचेल के साथ मिलकर 49 रन की छोटी किंतु अहम साझेदारी की। मिचेल ने 18 रन बनाकर आउट हुए। यहां से फिलिप्स ने पारी को अपने दम पर चलाया, उन्होंने 8वें विकेट के लिए काइल जेमीसन के साथ मिलकर 53 गेंदों में 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जेमिसन ने उनका अच्छा साथ दिया और 28 गेंदों में 20 रन बनाए।

T20 WC 2024: बीसीसीआई नहीं चाहता विराट खेले वर्ल्ड कप, ईशान किशन को तरजीह!

गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन

NZ vs BAN 2nd Test में पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा, दोनों टीमों की ओर से कुल 15 गिरे। जिसमें बांग्लादेश के 10 और न्यूजीलैंड के 5 विकेट शामिल थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को कीवी गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। टीम की ओर से मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा एजाज पटेल ने 2 विकेट और कप्तान टिम साउदी ने 1 विकेट लिया। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकर रहीम ने 83 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन बनाए। वहीं, उनके साथी शहादत हुसैन ने 102 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया।

IND vs SA: कई कप्तान आए और गए..नहीं जिता सके द. अफ्रीका में टेस्ट सीरीज; इस बार होगा कमाल!

NZ vs BAN 2nd Test में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश- महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शहादत हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नुरुल हसन (विकेटकीपर) नईम हसन, तैजुल इस्लाम, शोरिफुल इस्लाम।

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here