PAK vs AUS PM XI: पाकिस्तान के नए कप्तान ने कर दिया कमाल, ऑस्ट्रेलिया में जड़ दिया दोहरा शतक

0
235
PAK vs AUS PM XI fantastic double hundred by pak captain shan masood, 201 not out, Pakistan declared for 391-9
Advertisement

सिडनी। PAK vs AUS PM XI: पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक जड़ बड़ा कारनामा कर दिया। शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। सीरीज से पहले पाकिस्तान प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबला खेल रही है, जिसमें पाक टीम के नव नियुक्त कप्तान शान मसूद ने नाबाद रहते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। पाक कप्तान ने 201* रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड घोषित, कई बड़े नाम गायब; कप्तान से खिलाड़ी सब कुछ बदल डाला

पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों का रहा लचर प्रदर्शन

चार दिन के वॉर्मअप मुकाबले के दूसरे दिन मसूद ने दोहरा शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जहां पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज लगभग फ्लॉप रहे, वहां शान मसूद का बल्ला जमकर चला। PAK vs AUS PM XI अभ्यास मैच में मसूद के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका। टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम 40 रन स्कोर कर आउट हुए। इसके अलावा सरफराज खान ने 41 और अब्दुल्ला शफीक ने 38 रन बनाए। मुकाबले के दूसरे दिन लंच के बाद पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 391 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पारी घोषित करते वक्त कप्तान शान मसूद 201 रनों पर नाबाद रहे।

WI vs ENG: दूसरे वनडे में इंग्लैंड का पलटवार, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

बाबर के बाद मिली शान मसूद को कप्तानी

बता दें कि बाबर आजम के इस्तीफे के बाद शान मसूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। कप्तान के रूप में मसूद PAK vs AUS PM XI पहला मैच खेल रहे है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। विश्व कप में पाकिस्तान टीम 9 में से सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी, जिसके बाद वो सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर सके थे। वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में सिर्फ कप्तानी नहीं बल्कि बोर्ड में कई तरह के बदलाव देखने को मिले थे। टीम के कोच, सिलेक्टर और डायरेक्टर समेत कई लोग बदल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here