IND vs AUS: अर्शदीप रहे जीत के हीरो लेकिन बिश्नोई ने किया कमाल, टी20 में बना दिया शानदार रिकॉर्ड

0
266
IND vs AUS 4th t20, arshdeep saved match for india, Ravi Bishnoi Levels Ashwin's Record Following Victory Against Australia
Advertisement

बेंगलुरू। IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय युवा खिलाडिय़ों ने इस सीरीज में काफी कमाल का प्रदर्शन किया। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई इस सीरीज के हीरो रहे। उन्होंने सीरीज के सभी मैचों में गेंद से अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारमाना किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय स्पिन गेंदबाज नहीं कर सका था।

IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

रवि बिश्नोई ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

रवि बिश्नोई ने IND vs AUS इस सीरीज में कुल 9 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता। वहीं, उन्होंने भारत के लिए टी20 में लगातार 10वें मैच में विकेट लिया। इसी के साथ वह लगातार 10 टी20 मैच में कम से कम 1 विकेट लेने वाले भारत के पहले स्पिनर भी बन गए। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के नाम है। आशीष नेहरा ने लगातार 13 टी20 मैचों में कम से कम 1 विकेट लिया था।

Women’s Big Bash League: एडिलेड स्ट्राइकर्स दूसरी बार चैंपियन, रोमांचक फाइनल में ब्रिस्बेन हीट को 3 रन से हराया

अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी भी की

रवि बिश्नोई ने भारत के लिए IND vs AUS टी20 सीरीज के जरिए एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। इससे पहले साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 9 विकेट हासिल किए थे। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं। युजवेंद्र चहल ने साल 2017 में इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 8-8 विकेट अपने नाम किए थे।

BAN vs NZ: बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 150 रनों से रौंदा

अर्शदीप सिंह ने कंगारुओं के कब्जे से छीन ली जीत

टीम इंडिया को IND vs AUS आखिरी टी20 मैच में यादगार जीत दिलाने में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहा। कंगारू टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे जबकि भारत को 3 विकेट की तलाश थी। अर्शदीप ने ओवर की पहली गेंद बाउंसर फेंकी, जिसे अंपायर वाइड भी नहीं दिया। वेड ने इस गेंद पर कोई रन नहीं लिया। अर्शदीप ने दूसरी गेंद डॉट फेंकी। तीसरी गेंद पर वेड ने बड़ा शॉट खेला और वह बाउंड्री के नजदीक श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गए। चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज जेसन बेहरनडोर्फ ने एक रन लिया। 5वीं गेंद पर एलिस भी एक रन ही ले पाए। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर 8 रन की जरूरत थी और अर्शदीप को सिर्फ एक लीगल गेंद फेंकनी थी। जेसन बेहरनडोर्फ सिर्फ एक रन ले पाए और भारत 6 रन से मुकाबला जीत गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here